JNVST Admission 2026: छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के माध्यम से किया जाएगा। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, जिसमें...
JNVST Class 6 Admission 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNV) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 को समाप्त की जा रही है। जिन अभिभावकों की इच्छा है कि उनका बच्चा नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करे, वे तय समय-सीमा के भीतर आवेदन जरूर कर लें। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है। छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के माध्यम से किया जाएगा। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, जिसमें चयनित होने पर विद्यार्थी को बिना किसी शुल्क के नवोदय विद्यालय में पढ़ाई का मौका मिलता है।
District based admission: छात्र को उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा, जहां वह निवास करता है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
Previous educational qualification: आवेदन करने वाले छात्र ने कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त विद्यालय से नियमित रूप से पढ़ाई की हो और सभी कक्षाएं पास की हों।
One chance to appear for the exam: नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) देने का केवल एक मौका ही मिलेगा। इसलिए आवेदन करते समय सावधानी जरूरी है।
Rural Quota: कुल सीटों में से 75% ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहती हैं। शेष 25% सीटों पर शहरी और ग्रामीण सभी योग्य विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
Rural Area Recognition: जिन छात्रों ने कक्षा 3 से 5 तक की पढ़ाई किसी ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूल से की हो, वे ग्रामीण कोटे में शामिल माने जाएंगे।
Urban Area Recognition: यदि छात्र ने इन तीनों कक्षाओं की पढ़ाई किसी शहरी स्कूल से की है, तो उसे शहरी क्षेत्र का माना जाएगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर “Class VI Registration 2026” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नए खुले पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन जमा कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो (10KB से 100KB JPG फॉर्मेट में)
छात्र और अभिभावक के हस्ताक्षर
आधार कार्ड डिटेल्स
विद्यालय से सत्यापित प्रमाण-पत्र जिसमें छात्र की व्यक्तिगत जानकारी और फोटो हो