Sarkari Naukri : इस अपरेंटिसशिप के योग्यता की बात करें तो इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल रखा गया है। जबकि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल रखा गया है। साथ ही एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये सीमा...
Sarkari Naukri : ITI डिग्री पूरा कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। डिग्री धारक युवा भारत सरकार की कंपनी ECIL में नौकरी कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी कि ECIL ने ITI ट्रेड अपरेंटिसशिप के पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, फिटर, पेंटर समेत कई ट्रेड में अपरेंटिसशिप के लिए भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए कुल खाली सीटों की संख्या 437 है।
इच्छुक युवा इस भर्ती के लिए 29 सितंबर 2024 तक आवेदन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल साइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह अपरेंटिसशिप प्रोग्राम एक साल के लिए है। अपरेंटिसशिप समाप्त होने के बाद पक्की नौकरी के लिए उम्मीदवारों की तरफ से दावा नहीं किया जा सकता है। इस अपरेंटिसशिप के दौरान काम कर रहे युवाओं को शुरुआती वेतन के तौर पर ₹9000 प्रति महीना दिया जाएगा।
इस अपरेंटिसशिप के योग्यता की बात करें तो इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल रखा गया है। जबकि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल रखा गया है। साथ ही एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ये सीमा 30 साल है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने का किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन उनके दसवीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ECIL की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाकर करियर सेक्शन में करंट जॉब ओपनिंग्स के सेक्शन पर क्लिक कर के आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी इसी लिंक पर मौजूद Pdf से लिया जा सकता है।