शिक्षा

JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT कॉलेज में दाखिले के लिए जारी है जोसा काउंसलिंग, CSE और इस ब्रांच के लिए छात्रों में दिखा क्रेज

JoSAA Counselling 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार भी CSE को लेकर स्टूडेंट्स में क्रेज दिखा।

2 min read
Jun 17, 2025
जोसा काउंसलिंग 2025 प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट-पत्रिका)

JoSAA Counselling 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जोसा काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIIT व GFTI सहित 127 कॉलेजों में दाखिला मिलता है। देश के 23 IIT की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी है। इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, एआई, डाटा साइंस एवं एमएनसी ब्रांच को लेकर ज्यादा क्रेज था।

JEE Advanced 2025 टॉपर्स की पहली च्वॉइस कंप्यूटर साइंस है

काउंसिलिंग के पहले राउंड सीट आवंटन के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, एआई, डाटा साइंस एवं एमएनसी ब्रांच को लेकर ज्यादा क्रेज दिखा। जेईई एडवांस 2025 टॉपर्स की पहली च्वॉइस कंप्यूटर साइंस ब्रांच है। वे IIT से CSE की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर IIT Delhi रहा है, जिसमें टॉप 125 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

तीसरे नंबर पर IIT Madras है, जिसके लिए टॉप 171 प्रवेश लिया है। आईआईटी कानपुर में 270, आईआईटी खड़गपुर में 450 तथा आईआईटी रूड़की में 535, आईआइटी हैदराबाद में 667, आईआईटी गुवाहाटी में 699 एवं आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1350 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। पहले राउंड में सभी 23 आईआईटी में सीएस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले छात्रों की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 6384 रैंक पर आईआईटी में अंतिम प्रवेश मिल सका। यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया।

वहीं ओपन माध्यम से ही फीमेल पूल कोटे में 12211 रैंक पर IIT भिलाई में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का आवंटन हुआ। IIT Patna की क्लोजिंग रैंक 3215 रही, आईआईटी पटना का कंप्यूटर साइंस का ओपनिंग रैंक 1954 व क्लोजिंग रैंक ऑल इंडिया 3215 रहा है। वहीं, एनआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस का होम स्टेट का ओपनिंग रैंक 10325 व क्लोजिंग रैंक 16345 रहा है। वहीं अन्य राज्यों का ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस का 8843 व क्लोजिंग रैंक 13235 रहा है।

18 जून तक करें ऑनलाइन रिपोर्टिंग

जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू हो गया है। पहले सीट आवंटन का रिजल्ट 14 जून को जारी किया गया। जिन कैंडिडेट्स का पहला सीट अलॉटमेंट में रिजल्ट आया है, वे 18 जून तक अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन रिपोर्ट करें। ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जोसा द्वारा विद्यार्थियों को अपलोड किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने पर विद्यार्थियों को क्वॉयरी (पूछताछ) के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। छात्रों को 19 जून शाम पांच बजे तक जोसा द्वारा प्राप्त क्वेरी के रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी।

23 IIT और 32 NIT में मिलेगा दाखिला

जोसा काउंसलिंग के जरिए कॉलेजों की कुल 62,853 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। इनमें 23 IIT की 18160 सीटें, 32 NIT की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर