शिक्षा

अब डॉक्टर बनने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, इन राज्यों में हुई MBBS Seats में वृद्धि

MBBS Seats: उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। आकड़ों के अनुसार, 2014 में 30 से बढ़कर, राज्य में अब 86 मेडिकल कॉलेज हैं।

2 min read

MBBS Seats: हर साल लाखों की संख्या में छात्र 12वीं के बाद नीट यूजी के लिए आवेदन करते हैं। वर्ष 2024 में नीट यूजी परीक्षा के लिए करीब 24 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। हालांकि, कम सीट्स होने के कारण बहुत से छात्रों का दाखिला नहीं हो पाता है। लेकिन सरकार अपने स्तर पर साल दर साल मेडिकल कॉलेज और सीट्स बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है। भारत में पिछले 10 सालों में मेडिकल एजुकेशन में विश्वसनीय वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया कि 2013-14 में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी, जो 2024-25 में दोगुनी होकर 780 हो गई है। इसमें 102 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं 2013-14 से 2024-25 के दौरान, एमबीबीएस की सीटें भी 51,348 से बढ़कर 1,18,137 हो गईं और इसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन-किन राज्यों में मेडिकल की कितनी सीट्स बढ़ाई गई हैं-

सबसे ज्यादा यूपी में बढ़ाए गए सीट्स (MBBS Seats In UP)

उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज (Medical College In UP) की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। आकड़ों के अनुसार, 2014 में 30 से बढ़कर, राज्य में अब 86 मेडिकल कॉलेज हैं। मेडिकल सीटों में भी सबसे अधिक वृद्धि के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। साल 2014 में 3,749 सीटें थीं, जो अब बढ़कर अब 12,425 सीटें हो गई हैं।

महाराष्ट्र में भी हुई वृद्धि 

महाराष्ट्र में मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) की संख्या 44 से बढ़कर 80 हो गईं। राज्य ने अपनी MBBS Seats क्षमता को भी एक दशक पहले 5,590 से बढ़ाकर 11,845 कर दिया है।

तेलंगाना की स्थिति में आया सुधार 

वहीं तेलंगाना की बात करें तो इस राज्य के पास 2014 में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था। वहीं अब यहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या 65 हो गई है। इसी के साथ राज्य में MBBS Seats की संख्या 9040 हो गई है। 

यहां देखें अन्य राज्यों का हाल (MBBS Seats)

मध्य प्रदेश में 12 कॉलेज (1,700 सीटों) से बढ़कर 31 कॉलेज (5,200 सीटें) हो गए हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में पांच कॉलेज (600 सीटें) से बढ़कर 16 कॉलेज (2,455 सीटें) हो गए। दिल्ली में तीन और कॉलेज जुड़ गए, जिससे मेडिकल कॉलेजों की संख्या सात से बढ़कर10 हो गई और एमबीबीएस सीटें 900 से बढ़कर 1,497 हो गईं। कर्नाटक में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 46 से बढ़कर 73 हो गईं, जबकि तमिलनाडु में एमबीबीएस सीटें 6,215 से बढ़कर 12,050 हो गईं। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, मिजोरम और नागालैंड में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया है। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 2013-14 में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था। राजस्थान में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। प्रदेश साल 2013-14 में 1,750 सीटों वाले 10 कॉलेजों से बढ़कर 2024-25 में 6,475 सीटों वाले 43 कॉलेजों तक पहुंच गया।

Also Read
View All

अगली खबर