शिक्षा

WhatsApp और Instagram में जल्द मिल सकती है Google की यह खास सर्विस, बेहतर होगा एक्सपीरियंस

Meta AI: मेटा WhatsApp और Instagram में Google Gemini को इंटीग्रेट करने की प्लानिंग कर रही है। इससे चैट और सर्चिंग अनुभव और बेहतर होंगे। डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Sep 01, 2025
Meta Plans to Use Google Gemini on Instagram and WhatsApp (Image: Gemini)

Meta AI: मेटा अपने ऐप्स WhatsApp और Instagram को और स्मार्ट बनाने की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार, कंपनी जल्द ही इन प्लेटफॉर्म्स में Google की AI सर्विस Gemini को शामिल करने पर विचार कर रही है। इसका मकसद है कि यूजर्स जब Meta AI चैटबॉट में कुछ सर्च करेंगे तो उन्हें सीधे गूगल जेमिनी के रिजल्ट मिलें। इससे यूजर्स का चैटिंग और सर्चिंग अनुभव और भी बेहतर और यूजर-फ्रेंडली हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा OpenAI के मॉडल्स को भी अपने AI टूल्स को बेहतर बनाने के लिए यूज कर सकती है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने ही मॉडल्स पर नहीं रहेगी बल्कि दूसरों की AI तकनीक का इस्तेमाल करके यूजर्स को बेहतर अनुभव देने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें

इंटरनेट नहीं है तो भी हो जाएगा UPI पेमेंट, जानें बिना नेटवर्क के पैसे भेजने का सबसे आसान तरीका

क्या है मेटा का प्लान?

मेटा अपने AI प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए कई कंपनियों के मॉडल्स के साथ प्रयोग कर रही है। साथ ही कंपनी अपने Llama मॉडल को डेवलप कर रही है ताकि यह ChatGPT, Gemini और अन्य प्रमुख AI मॉडल्स के लेवल तक पहुंच सके।

कंपनी के कर्मचारी कोडिंग और AI टूल्स के लिए Anthropic के मॉडल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही मेटा Google और OpenAI से बेहतरीन टैलेंट हायर कर रही है। ये सभी भर्ती कंपनी के नए Superintelligence Lab के लिए की जा रही हैं जो एडवांस AI रिसर्च पर काम करता है।

WhatsApp पर हाल ही में आया Writing Help फीचर

WhatsApp ने अपने चैटिंग अनुभव को आसान और मजेदार बनाने के लिए हाल ही में Writing Help नाम का नया AI टूल पेश किया है। यह फीचर मैसेज लिखते समय यूजर्स की मदद करता है और उनके टेक्स्ट की टोन या स्टाइल बदलने के लिए सुझाव देता है। यूजर्स इसे चैट स्क्रीन पर पेंसिल आइकन पर टैप करके इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही कोई मैसेज लिखना शुरू करेगा, यह फीचर अपने आप एक्टिव हो जाएगा और सुझाव देना शुरू कर देगा।

इंस्टाग्राम में आया ऑटो स्क्रॉल फीचर

Meta लगातार अपने शॉर्ट वीडियो ऐप Instagram को अपडेट कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऑटो स्क्रॉल फीचर यूजर्स के लिए पेश किया है। अब रील्स देखने के लिए हाथ से स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर खासतौर पर तब काम आता है जब आप किसी काम में व्यस्त हों। ऑटो स्क्रॉल चालू करने के बाद, एक रील खत्म होते ही अगली रील अपने आप स्क्रीन पर दिख जाएगी।

ये भी पढ़ें

WhatsApp का नया अपडेट: अब अपने आप गायब हो जाएगा आपका स्टेटस, इन यूजर्स को मिलेगा ये खास फीचर

Published on:
01 Sept 2025 12:04 pm
Also Read
View All
Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

Baran: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ही शिक्षा के हाल बदहाल, सरकारी स्कूल की 4-5th क्लास की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी-इंग्लिश

Science City of India: भारत की साइंस सिटी जहां विज्ञान को जिया जाता है, जानिए कौन से शहर को माना जाता है भारत का साइंस हब

RSSB REET Mains: 7759 पदों पर 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदन का आखिरी मौका, जानें कब होंगे एग्जाम?

अगली खबर