शिक्षा

NEET UG 2025: नीट काउंसलिंग की तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक मिलेगा च्वॉइस फिलिंग का मौका, देखें पूरा शेड्यूल

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) काउंसलिंग की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दिया है।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025
NEET UG 2025 काउंसलिंग की तारीख बढ़ी। (Image Source: Gemini AI)

NEET 2025 Choice Filling Last: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC), जो MBBS और BDS प्रवेश के लिए NEET UG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की तारीखों को बढ़ा दिया है। पहले चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख 14 सितंबर तक थी, लेकिन अब य बढ़ा कर 15 सितंबर तक कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

CBSE बोर्ड नहीं, इस राज्य का बोर्ड है 100 साल से भी अधिक पुराना

15 सितंबर तक बढ़ी डेट (Date Extended Till 15th September)

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विकल्प भरने की तिथि 15 सितंबर, 2025 को सुबह 8 बजे तक बढ़ा दी गई है, जबकि विकल्प लॉक करने की सुविधा 14 सितंबर को दोपहर 1 बजे से 15 सितंबर, 2025 को सुबह 8 बजे तक खुली रहेगी। इससे पहले, ये सुविधाएं 14 सितंबर को बंद होने वाली थीं। संशोधित कार्यक्रम में यह भी कहा गया है कि सीट आवंटन की प्रक्रिया 15 सितंबर से 16 सितंबर के बीच पूरी की जाएगी और परिणाम 17 सितंबर को आने की उम्मीद है। इसके बाद उम्मीदवारों को 18 से 25 सितंबर के बीच अपने-अपने आवंटित मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Required Documents)

NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान NEET एडमिट कार्ड, NEET 2025 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट आकार के फोटो, अनंतिम आवंटन पत्र, जाति प्रमाण पत्र और PwD प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें

RRB NTPC UG Answer Key 2025 आज हो सकती है जारी: यहां से कर पाएंगे डाउनलोड, जानें आगे की प्रक्रिया

Updated on:
14 Sept 2025 11:21 am
Published on:
14 Sept 2025 11:20 am
Also Read
View All

अगली खबर