शिक्षा

NEET UG Counselling 2024: 14 अगस्त से शुरू नीट यूजी काउंसलिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू हो सकता है। अभी सिर्फ चार राउंड की काउंसलिंग की जानकारी दी गई है। देखें पूरा शेड्यूल

2 min read

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिवाइज रिजल्ट जारी किया गया। वहीं अब MBBS प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए काउंसलिंग की बारी है।मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू हो सकता है। अभी सिर्फ चार राउंड की काउंसलिंग की जानकारी दी गई है। एमसीसी ने 30 अक्टूबर तक का शेड्यूल जारी किया है। काउंसलिंग की सभी तारीख संभावित है, इसलिए समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपडेट लेते रहें।

MCC की नोटिस में क्या है 

नोटिस जारी कर एमसीसी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए नीट यूजा काउंसलिंग (NEET UG Counselling) 14 अगस्त से शुरू हो सकती है। हालांकि, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अगस्त महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है।

देखें काउंसलिंग का शेड्यूल (NEET UG Counselling 2024 Schedule)

  • 16 से 20 अगस्त के बीच पहले राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग होगी
  • 20 अगस्त को नीट यूजी राउंड वन की च्वॉइस लॉक कर सकते हैं
  • 23 अगस्त के दिन राउंड वन सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट प्रकाशित होगा
  • 24 से 29 अगस्त के बीच में कैंडिडेट्स को मिले इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा
  • 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स राउंड टू के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
  • 6 से 10 सितंबर के बीच राउंड टू के लिए च्वॉइस फिलिंग होगी
  • 10 सितंबर को च्वॉइस लॉकिंग और 13 सितंबर को राउंड टू का रिजल्ट आएगा
  • 14 से 20 सितंबर के बीच इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा
  • 26 सितंबर से 02 अक्टूबर के बीच तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन होगा
  • इसके नतीजे 5 अक्टूबर को आ जाएंगे
  • 16 से 20 अक्टूबर के बीच स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
  • इसका रिजल्ट 23 अक्टूबर को आ जाएगा

चार राउंड की होगी काउंसलिंग (NEET UG Counselling)

नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड में होगी। पहले और दूसरे राउंड के बाद राउंड 3 होगा, जिसे मॉप-अप राउंड भी कहा जाता है। वहीं चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड के रूप में होगा। इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो उन खाली सीटों को भरने के लिए और राउंड आयोजित कराए जा सकते हैं।

Also Read
View All
Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

Baran: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ही शिक्षा के हाल बदहाल, सरकारी स्कूल की 4-5th क्लास की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी-इंग्लिश

Science City of India: भारत की साइंस सिटी जहां विज्ञान को जिया जाता है, जानिए कौन से शहर को माना जाता है भारत का साइंस हब

RSSB REET Mains: 7759 पदों पर 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदन का आखिरी मौका, जानें कब होंगे एग्जाम?

अगली खबर