शिक्षा

NHAI Recruitment 2025: एनएचएआई में बिना लिखित परीक्षा के बन सकते हैं डिप्टी मैनेजर, जान लें जरुरी आयु सीमा और डाक्यूमेंट्स लिस्ट

NHAI Vacancy: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन(B.E./B.Tech) डिग्री होनी चाहिए।

2 min read
May 17, 2025
NHAI

NHAI Recruitment 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 रिक्त पदों को भरने के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 9 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है। किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई फीस नहीं ली जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 मई 2025 से आरंभ हो चुकी है। अभ्यर्थी NHAI की आधिकारिक वेबसाइट vacancy.nhai.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

NHAI Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन(B.E./B.Tech) डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, GATE 2025 (सिविल इंजीनियरिंग विषय में) का वैध स्कोर अनिवार्य है। चयन पूरी तरह से GATE 2025 के स्कोर पर आधारित होगा। किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अवसर मिलेगा जिनका GATE स्कोर बेहतर होगा।

NHAI Vacancy 2025: आवेदन के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी


-फोटोग्राफ
-सिग्नेचर
-श्रेणी सर्टिफिकेट(अगर लागू)
-सिविल इंजीनियरिंग सर्टिफिकेट
गेट स्कोरकार्ड

NHAI: ये होनी चाहिए आयु सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जरुरी छूट निर्धारित की गई है।
SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) के 3 वर्ष, PwBD (विकलांग) के 10 से 15 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक के लिए 5 वर्ष छूट तय की गई है।

Updated on:
17 May 2025 04:45 pm
Published on:
17 May 2025 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर