
CBSE
CBSE विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रखने और उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अनोखी पहल करने जा रहा है। इसके चलते देशभर में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की प्रार्थना सभा में नया बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें बच्चों को गैजेट का कम उपयोग करने समेत छह बिन्दुओं की शपथ दिलाई जाएगी। इस प्रयोग से विद्यार्थियों का स्क्रीन टाइम कम करने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि बढ़ते स्क्रीन टाइम से विद्यार्थी कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होने लगे हैं। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि स्कूली बच्चे फोन या टैब पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं।
स्कूलों द्वारा इस शपथ को सुबह के प्रार्थना सभा में आयोजित करवाया जाएगा। जिसमें सभी छात्रों को ये शपथ लेना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया छात्रों के मानसिक और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने और स्क्रीन टाइम कम करने के लिए किया जा रहा है। राजीव श्रीवास्तव, सीबीएसई सूरत को-ओडिनेटर मुताबिक सीबीएसई ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम शुरू किया है। नए शिक्षा सत्र से इसे लागू किया जाएगा। बोर्ड लगातार छात्रों के हित के लिए नए-नए प्रयोग करता रहता है। इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है।
मैं हमेशा खुश रहूंगा।
हर परिस्थिति में शांत और स्थिर रहूंगा।
मेरी एकाग्रता और स्मरण शक्ति अच्छी है।
स्वस्थ खाना खाऊंगा, मेरा शरीर स्वस्थ है।
गैजेट का उपयोग जरूरी हुआ तो पढ़ाई के लिए करूंगा।
सभी के साथ प्रकृति का सम्मान करूंगा।
CBSE ने पिछले दिनों ही 13 मई 2025 को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस साल इस परीक्षा में कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं। CBSE ने उसी दिन 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी कर दिया और इस परीक्षा में 92.63 छात्र सफल हुए थे। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।
Published on:
17 May 2025 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
