शिक्षा

NIFT आंसर की पर आपत्ति करने का आज आखिरी मौका, यहां देखें प्रोसेस

NIFT Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम, निफ्टी शिफ्ट 1 परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। आपत्ति करने का आज आखिरी मौका-

2 min read
Feb 17, 2025

NIFT Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम, निफ्टी शिफ्ट 1 परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इस आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NIFT पर जाकर देख सकते हैं। वहीं आज इस आंसर की पर आपत्ति करने का आखिरी मौका है।

एनटीए ने नोटिस जारी कर छात्रों को किया सूचित

एनटीए ने आंसर की जारी करने के साथ ही नोटिस भी जारी किया। जारी नोटिस में एनटीए ने कहा कि शिफ्ट 1 निफ्ट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस पर समय रहते छात्र आपत्ति दर्ज कर लें। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ऐसे देखें आंसर की (NIFT Answer Key 2025 How To Download)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं

-यहां होमपेज पर NIFT 2025 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें

-एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

-इतना करते ही निफ्ट आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा

-इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें

ऐसे दर्ज करें आपत्ति (NIFT Answer Key 2025 How To Raise Objection)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-यहां आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद ऑब्जेक्शन टैब पर क्लिक करें

-जिस सवाल पर आपत्ति दर्ज करनी हो उसे सेलेक्ट करें

-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें

आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क 

ऐसे कैंडिडेट्स जो निफ्ट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से 17 फरवरी 2025 रात 11 बजे तक किया जा सकता है।

क्या आपत्ति करने के तुरंत बाद जारी होगा रिजल्ट?

निफ्ट 2025 की ऑब्जेक्शन विंडो एक बार बंद हो जाएगी, इसके बाद सभी आपत्ति पर विचार किया जाएगा। कैंडिडेट्स द्वारा की गई चुनौतियों की समीक्षा की जाएगी। यदि उनमें कोई सत्यता पाई जाती है तो इसके आधार पर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

Updated on:
17 Feb 2025 09:11 am
Published on:
17 Feb 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर