शिक्षा

मध्य प्रदेश में MPPSC ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स

MPPSC: इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2025 से 19 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Jun 06, 2025
MPPSC Transport Sub Inspector(symbolic AI Image)

MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत परिवहन उप निरीक्षक (TSI) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2025 से 19 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 24 जून से 21 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

MPPSC: जानें कई जरुरी डिटेल्स


पद का नाम: परिवहन उप निरीक्षक (Transport Sub Inspector)
कुल पद: 35
आयु सीमा: 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
शारीरिक मापदंड- पुरुष उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी, छाती 84 सेमी (बिना फुलाए) और 89 सेमी (फुलाकर)।
महिला उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी।

MPPSC Transport Sub-Inspector Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की तारीख और सिलेबस की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Transport Sub-Inspector vacancy 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।
नवीन उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें और आवश्यक विवरण भरें।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

Also Read
View All

अगली खबर