CISF: इसमें आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष औरअधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
CISF: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने महिला उम्मीदवारों के लिए हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती खेल कोटे के अंतर्गत की जाएगी और इसमें हॉकी खेल में दक्षता रखने वाली महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 मई से शुरू होकर 30 मई तक चलेगी।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदक का 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही निम्न में से किसी एक खेल उपलब्धि को पूरा करना आवश्यक है, जिसमें,
अंतरराष्ट्रीय सीनियर या जूनियर टीम में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
राष्ट्रीय सीनियर या जूनियर स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोई पदक प्राप्त किया हो।
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो।
नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता हो।
इसमें आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष औरअधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आयु में छूट का भी प्रावधान है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा।
खेल परीक्षण (Sports Trial)
शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Test)
चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
चयनित उम्मीदवारों को ₹25,500 से ₹81,100 तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जो केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगा।
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
"कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर लॉगिन डिटेल्स बनाएं।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।