शिक्षा

Panchayati Raj Bharti 2025 Bihar: बिहार में टेक्निकल असिस्टेंट के 900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, डिप्लोमाधारी के पास नौकरी पाने का मौका

Bihar Panchayati Raj vacancy: टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

2 min read
May 24, 2025
Student(Symbolic Photo-Freepik)

Bihar Panchayati Raj vacancy 2025: बिहार के युवाओं के लिए एक और नौकरी की वैकेंसी सामने आ गई है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए एक नई नोटिफिकेशन जारी की है। विभाग द्वारा कुल 942 पदों को संविदा आधार पर भरे जाने का निर्णय लिया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत राज्य की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी कार्य में तकनीकी सहयोग के लिए योग्य अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून 2025 निर्धारित की गई है।

Panchayati Raj Bharti 2025 Bihar: ये होनी चाहिए योग्यता


टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इस भर्ती प्रक्रिया में कार्यानुभव की कोई आवश्यकता नहीं है, जिससे फ्रेशर उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कुल रिक्तियों में से 40% सीटें बिहार राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Technical Assistant Bharti In Bihar: इतना मिलेगा वेतन


इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 27,000 रूपये प्रति माह के मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। यह भर्ती पूरी तरह से संविदा (Contract Basis) के आधार पर की जा रही है। आपको बता दें कि पंचायती राज विभाग में यह भर्ती संविदा पर हो रही है। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना जल्द ही विभाग द्वारा जारी की जाएगी।

Bihar Panchayati Raj vacancy 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर सभी जरूरी जानकारी भरें।
फोटो और हस्ताक्षर सही प्रारूप में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कर अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट करें।

Also Read
View All

अगली खबर