शिक्षा

PCI Election 2025 Results: कौन हैं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष, 68 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

PCI First Woman President: वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोती ने 14 दिसंबर, 2025 को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) की पहली महिला अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया है। 68 साल लम्बे इतिहास में PCI का नेतृत्व करने वाली वह पहली महिला हैं। क्या आप जानते है कि कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष।

2 min read
Dec 16, 2025
( Source: X )

Sangeeta Barooah Pisharoty: वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोटी को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। पिशारोती ने अपने कंपीटीटर्स को भारी मतों के अंतर से हराया। पिशारोती को कुल 1,019 वोट मिले, जबकि उनके कंपीटीटर्स अतुल मिश्रा को 129 और शर्मा अरुण को 89 वोट मिले। पिशारोती के पैनल ने चुनाव में सभी 21 पदों पर जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया। उनके साथ, जतिन गांधी 1,029 वोटों के साथ उपाध्यक्ष (Vice President) चुने गए, जबकि अफजल इमाम 948 वोटों के साथ महासचिव (General Secretary) चुने गए। अदिति राजपूत को कोषाध्यक्ष और पीआर सुनील को संयुक्त सचिव चुना गया।

ये भी पढ़ें

MPPSC Exam Calendar 2025-26: एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, जानिए किन तारीखों पर होंगी कौन सी परीक्षाएं

Journalist Sangeeta Barooah Pisharoty: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और पत्रकारिता का सफर

  • संगीता बरुआ पिशारोती राजनीति और खोजी पत्रकारिता में लंबा अनुभव रखती हैं। उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
  • अपने करियर की शुरुआत उन्होंने अंग्रेजी अखबार 'नेशनल हेराल्ड' में इंटर्नशिप से की। इसके बाद, 1996 में वह यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़ीं और UNI के नई दिल्ली ऑफिस में नियुक्त होने वाली पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला पत्रकार बनीं।
  • वह प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक 'द हिंदू' में डिप्टी एडिटर भी रहीं और 2014 तक यहां काम किया।
  • 2015 में वह प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया संस्थान 'द वायर' के साथ जुड़ीं, जहां उन्होंने अक्टूबर 2025 तक नेशनल अफेयर्स एडिटर और नेशनल न्यूज ब्यूरो की चीफ के तौर पर काम किया।

Sangeeta Wins Ramnath Goenka Award: रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित

पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए संगीता बरुआ को 2017 में प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपनी पहली किताब अपने होम स्टेट असम पर लिखी है, जिसका टाइटल 'Assam: The Accord, The Discord' है। यह किताब असम आंदोलन, असम समझौते और उग्रवाद पर आधारित है, जिसे व्यापक सराहना मिली है। वर्तमान में, वह एक इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट, स्टोरी टेलर और नॉन फिक्शन राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Press Club of India: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का इतिहास

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना 20 दिसंबर, 1957 को हिंदुस्तान टाइम्स के तत्कालीन प्रधान संपादक दुर्गा दास ने की थी। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों में से एक है। इसका मेन मोटिव है-

  • पत्रकारों के हितों और अधिकारों की रक्षा करना।
  • प्रेस स्वतंत्रता को बढ़ावा देना।
  • मीडिया से जुड़े मुद्दों पर संवाद और बहस का मंच प्रदान कराना।
  • पत्रकारों के लिए नेटवर्किंग, ट्रेनिंग और सोशल एक्टिविटीज को बढ़ावा देना।

ये भी पढ़ें

BJP New President: कितने पढ़े-लिखे हैं उत्तर प्रदेश के नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ?

Updated on:
17 Dec 2025 08:14 am
Published on:
16 Dec 2025 11:48 pm
Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर