Political GK Quiz: अगर आपको बिहार की राजनीति और चुनावी माहौल में दिलचस्पी है, तो ये 10 महत्वपूर्ण Political GK सवाल आपकी जानकारी को और मजबूत बना सकते हैं। चलिए आप इन प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
Bihar Election Quiz: बिहार में चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अब तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। चुनाव आयोग की योजना के अनुसार, 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग इस बार दो से तीन चरणों में चुनाव करा सकता है। ऐसे में अगर आपको भी बिहार की राजनीति में दिलचस्पी है तो हम आपसे कुछ आसान सवाल पूछने वाले हैं। आप इन प्रश्नों का उत्तर देकर अपना आईक्यू चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
(a) 243 सीटें (b) 283 सीटें
(c) 291 सीटें (d) 256 सीटें
(a) नीतीश कुमार (b) लालू यादव
(c) डॉ. श्री कृष्ण सिंह (d) दीप नारायण सिंह
(a) औरंगाबाद (b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर (d) मधुबनी
(a) 41 (b) 40
(c) 45 (d) 43
(a) 16 (b) 15
(c) 18 (d) 22
(a) 1951 (b) 1950
(c) 1952 (d) 1955
(a) नीतीश कुमार (b) तेजस्वी यादव
(c) लालू प्रसाद यादव (d) चिराग पासवान
a) चिराग पासवान b) तेजस्वी यादव
c) लालू प्रसाद यादव d) नीतीश कुमार
(a) 15 (b) 16
(c) 12 (d) 18
(a) 5 (b) 6
(c) 8 (d) 3