वर्ष 2023 में पीएसईबी 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 97.54 था। छात्रों की संख्या 2,81,327 थी और करीब 2,74,400 छात्रों ने पास किया।
PSEB 10th Result 2024 Out: पंजाब बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। आज पीएसईबी ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए तरीके से रिजल्ट देख सकते हैं।
पंजाब बोर्ड (Punjab Board) द्वारा आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड ने बताया कि इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 97.24 प्रतिशत छात्रों ने पास किया। वहीं लुधियाना के अदिति ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।
पीएसईबी द्वारा 10वीं का रिजल्ट (PSEB 10th Result 2024) आज दोपहर में जारी हुआ है लेकिन इस लिंक को कल यानी कि 19 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एक और दिन रुकना होगा। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इन डिटेल्स को पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट आने के बाद हड़बड़ी की स्थिति पैदा न हो।
वर्ष 2023 में पीएसईबी 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 97.54 था। छात्रों की संख्या 2,81,327 थी और करीब 2,74,400 छात्रों ने पास किया। वहीं इस वर्ष पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई थी और 5 मार्च को खत्म हुई थी। वहीं इस बार करीब 2,97,048 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
यहां ‘रिजल्ट’ नाम के टैब पर क्लिक करें
अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘Matriculation Examination Result March 2024’ लिंक रहेगा, इस पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपने सारे डिटेल डालें
सभी डिटेल डालकर सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा
भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें
पिछले साल के नतीजों की तुलना में इस साल पास पर्सेंटेज में कमी आई है। पिछले साल 97.56 छात्रों ने पास किया था जबकि इस साल कुल 97.24 छात्रों ने पास किया है। पिछले साल के रिजल्ट के अनुसार, लड़कियों ने बाजी मारी थी। पिछले साल कुल 96.73 प्रतिशत लड़कों ने पास किया था, जबकि लड़िकयों की पास प्रतिशत 98.46 थी।