Rajasthan Scholarship Program For Girls : लड़कियों की शिक्षा के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम चला रही है जिसमें उच्च शिक्षा लेने के लिए सालाना 30 हजार...
Rajasthan Scholarship Program For Girls : देश के कई राज्यों में देखा जाता है कि बहुत सारी लड़कियां 10वीं या 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख पाती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह होती है, परिवार में आर्थिक तंगी होना। इसलिए कई राज्यों में अलग-अलग तरह का स्कॉलरशिप प्रोग्राम राज्यों में चलाया जाता है। राजस्थान सरकार लड़कियों की शिक्षा के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम चला रही है जिसमें उच्च शिक्षा लेने के लिए सालाना 30 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाएगी।
महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत सरकारी स्कूल से 10वीं-12वीं कक्षा पास करने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए सालाना 30 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाएगी। इसको लेकर सरकार अपने तरफ से काम कर रही है।
जिस किसी छात्रा ने अगर 10वीं-12वीं कक्षा सरकारी स्कूल से पास की है, वो इस प्रोग्राम के लिए आपली कर सकती हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्राओं को हर साल 30 हजार रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप स्कीम से जुड़ी अन्य जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से इस वेबसाइट sjmsnew.rajasthan.gov.in से देखी जा सकती है।