RUHS : इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और इस परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव...
RUHS : राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में हजार से ज्यादा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती निकली है। Rajasthan University of Health Sciences में 1220 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की बहाली की जानी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जा चुका है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर राखी गई है। इसलिए जो भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो जल्द से जल्द अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दें। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट old.ruhsraj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और इस परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस पद के लिए कुछ योग्यता भी निर्धारित की गई है। मेडिकल ऑफिसर्स के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही भारतीय नागरिक या भारत के विदेशी नागरिक, जिन्होंने भारत के बाहर के मेडिकल कॉलेजों से अपनी प्राथमिक मेडिकल योग्यता प्राप्त की है, वैसे उम्मीदवारों को National Medical Science परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट रेगुलेशन 2002 के अनुसार Foreign Medical Graduate Exam (स्क्रीनिंग टेस्ट) में क्वालिफाई होना जरूरी है।
साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 2500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। इस परीक्षा की संभावित तारीख 17 नवंबर है।