GATE Exam Registration Date: इस वर्ष आईआईटी रुड़की द्वारा गेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कल से गेट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
GATE Exam Registration Date: इस वर्ष आईआईटी रुड़की द्वारा गेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 24 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया था। लेकिन किसी कारणवश तारीख में बदलाव कर दिया गया। नए शेड्यूल के मुताबिक, अब गेट परीक्षा के लिए आवेदन 28 अगस्त यानी कल से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 26 सितंबर निर्धारित की गई है। हालांकि, लेट फीस के साथ आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। इस तारीख के बाद किसी भी हाल में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। गेट परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
गेट एक नेशनल स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई जैसे बड़े संस्थानों में एमटेक कोर्स में दाखिला के लिए किया जाता है। इसे अलावा गेट परीक्षा कई प्राइवेट और सरकारी नौकरी में एंट्री का रास्ता खोलती है।