शिक्षा

RPSC ने जारी किया गणित विषय का परिणाम, यहां देखें कट-ऑफ और डीवी शेड्यूल

RPSC 1st Grade Maths Result 2025 जारी, 397 उम्मीदवार अस्थाई सूची में शामिल। यहां देखें रिजल्ट, कैटेगेरी वाइज कट-ऑफ और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल।

less than 1 minute read
Aug 27, 2025
RPSC 1st Grade Maths Result 2025 (Image: Freepik)

RPSC 1st Grade Maths Result 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा 2024 के गणित विषय का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कुल 397 उम्मीदवारों की अस्थायी सूची जारी की गई है। ध्यान रहे कि यह सूची सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए है। अभी यह फाइनल चयन सूची नहीं है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

BPSC ने निकाली पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभागाध्यक्ष के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और सैलरी

कैटेगेरी वाइज कट-ऑफ अंक

कैटेगेरी सामान्य (Male)महिला (Female)दिव्यांग (PWD)
सामान्य (General)231.32231.32236.03
अनुसूचित जाति (SC)159.42159.42-
अनुसूचित जनजाति (ST)162.77162.77-
ओबीसी (OBC)211.87211.87-
एमबीसी (MBC)185.67185.67-
ईडब्ल्यूएस (EWS)198.51185.64-

आयोग ने गणित विषय के लिए कैटेगेरी वाइज न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) भी जारी किए हैं।

आगे की प्रक्रिया

  • चयनित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form) ऑनलाइन भरना होगा।
  • आवेदन लिंक 1 सितंबर से 7 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) एक्टिव रहेगा।
  • आवेदन-पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को उसकी दो प्रतियां प्रिंट करनी होंगी।
  • उम्मीदवारों को तय तारीख और समय पर अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और उनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पहुंचना जरूरी है।
  • वेरिफिकेशन का काम माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से किया जाएगा।
  • यदि कोई अभ्यर्थी तय समय पर वेरिफिकेशन में उपस्थित नहीं होता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आएगी फाइनल लिस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग अंतिम चयन सूची जारी करेगा और चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर विस्तृत आवेदन पत्र भरें और सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें ताकि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें

RPF SI Result 2025: आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर रिजल्ट जारी, जानें कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ और आगे की प्रक्रिया

Also Read
View All
स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे NEET-JEE की तैयारी, ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ हुआ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का MOU, जानें क्या मिलेगी सुविधा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

अगली खबर