RSMSSB: परीक्षा तारीख और जिले की जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं।
Jail Prahari Bharti Exam 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी कर दी हैं। उम्मीदवार अब अपनी परीक्षा तारीख और जिले की जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 अप्रैल 2025 को जारी किया जा सकता है। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जानी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 803 पदों को भरा जाना है।
सबसे पहले सिटी स्लिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard) पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर "एडमिट कार्ड" ऑप्शन पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
सिटी स्लिप खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले करें।
गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे।
ई-एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) अनिवार्य हैं।
परीक्षा में घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैग, किताबें, व्हाइटनर आदि लाने की अनुमति नहीं होगी।
केवल नीले पारदर्शी बॉल पेन की अनुमति होगी।
पुरुष शर्ट/टी-शर्ट, पैंट, कुर्ता-पायजामा (जीन्स प्रतिबंधित)।
महिला सलवार-सूट, साड़ी, सिंपल बाल बैंड। भारी गहनों, ब्रोच, बैज, मेटल बटन की अनुमति नहीं।
सभी परीक्षार्थी घड़ी, बेल्ट, चश्मा, पर्स, स्कार्फ, टोपी आदि प्रतिबंधित हैं।
जूते/चप्पल टखने तक की स्लीपर या सैंडल मान्य हैं, मेटल चेन वाले जूते नहीं चलेंगे।
फोटो 2.5x2.5 सेमी का रंगीन पासपोर्ट फोटो (एक माह से पुराना नहीं) और नीला पारदर्शी बॉल पेन साथ लाएं।