शिक्षा

Sainik School Admission Process: कैसे मिलता है सैनिक स्कूल में दाखिला, जानिए रिजल्ट जारी होने के बाद का प्रोसेस

Sainik School Admission Process: सैनिक स्कूल देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है। ऐसे में हर अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूलों में हो जाए। आइए, जानते हैं कि सैनिक स्कूल में दाखिला कैसे मिलता है-

2 min read
May 25, 2025
सैनिक स्कूल एडमिशन प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट- फ्रीपिक)

Sainik School Admission Process: हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट (AISSEE) का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सैनिक स्कूल देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है। ऐसे में हर अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूलों में हो जाए। देश में करीब 33 सैनिक स्कूल हैं। इन स्कूलों का संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है। आइए जानते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद क्या-क्या करना होता है। कैसे सैनिक स्कूल में दाखिला मिलता है?

सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद छात्रों को उनकी शारीरिक योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद उनकी काउंसलिंग होती है। काउंसलिंग के लिए आवेदन किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए छात्र AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ देख सकते हैं।

किताबी ज्ञान के अलावा खेलकूद और सैन्य प्रशिक्षण पर किया जाता है फोकस

सैनिक स्कूलका उद्देश्य है छात्रों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करना। इन स्कूलों में पढ़कर छात्र देश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षओं के लिए तैयार होते हैं। सैनिक स्कूल में CBSE का सिलेबस लागू होता है। सैनिक स्कूल में हर तरह के छात्र पढ़ाई कर सकते हैं। सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य होता है छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए तैयार करना। यहां पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन पर फोकस किया जाता है।

कैसे देखें सैनिक स्कूल का रिजल्ट (Sainik School Result)

ऐसे छात्र जो एंट्रेस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर लें और उसके बाद संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर