scriptCRPF VS CISF: CRPF और CISF में क्या है अंतर? सैलरी और जिम्मेदारी दोनों है अलग | CRPF VS CISF Difference Know the Roles and responsibility and salary | Patrika News
शिक्षा

CRPF VS CISF: CRPF और CISF में क्या है अंतर? सैलरी और जिम्मेदारी दोनों है अलग

CRPF VS CISF: देश में सुरक्षा की कमान संभालने के लिए एक नहीं कई प्रकार के सुरक्षा बल हैं। CISF और CRPF भी इन्हीं सुरक्षा बलों में शामिल है। दोनों ही बल को अलग अलग जगहों पर तैनात किए जाते हैं। इनकी ड्यूटी से लेकर सैलरी और जिम्मेदारियां सब अलग अलग हैं।

भारतMay 25, 2025 / 01:37 pm

Shambhavi Shivani

CRPF VS CISF

CRPF VS CISF (क्रेडिट- पत्रिका)

CRPF VS CISF: देश में सुरक्षा की कमान संभालने के लिए एक नहीं कई प्रकार के सुरक्षा बल हैं। CISF और CRPF भी इन्हीं सुरक्षा बलों में शामिल है। दोनों की जिम्मेदारी होती है देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना। लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों के बीच फर्क है। दोनों ही बल को अलग अलग जगहों पर तैनात किए जाते हैं। इनकी ड्यूटी से लेकर सैलरी और जिम्मेदारियां सब अलग अलग हैं। 

क्या है सीआरपीएफ (CRPF Kya Hai) 

CRPF का फुलफॉर्म है, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) जोकि सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों में सबसे बड़ा पुलिस बल होता है। इन सुरक्षा बलों की मुख्य जिम्मेदारी होती है राज्य/संघ शासित प्रदेशों की कानून व्यवस्था बनाए रखना और आंतकवाद से निपटना। सीआरपीएफ की स्थापना आजादी से पहले 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में की गई थी। वहीं आजादी के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम पारित होने के बाद इसे CRPF नाम मिला। 

क्या है सीआरपीएफ की मुख्य जिम्मेदारी (CRPF Roles and Responsibility)

सीआरपीएफ की मुख्य जिम्मेदारी वामपंथी उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद से निपटना। इनकी ड्यूटी चुनाव, प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव कार्य, गंभीर रूप से अशांत क्षेत्रों में लगाई जाती है। वहीं CRPF के कुल 5.68 प्रतिशत जवान वीआईपी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। 
यह भी पढ़ें
 

IIT, NIT और IIIT में क्या है अंतर? किसकी फीस है सबसे ज्यादा और कौन है अच्छा, यहां देखें

सीआरपीएफ में कितनी मिलती है सैलरी (CRPF Salary)

सीआरपीएफ में असिस्‍टेंट कमांडेट, सब इंस्‍पेक्‍टर और कॉन्स्‍टेबल की डायरेक्ट नियुक्तियां की जाती है। अलग अलग पोस्ट पर अलग अलग सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें महंगाई, मकान का किराया, मेडिकल, राशन, यातायात समेत कई तरह के भत्ते मिलते हैं। 
असिस्टेंट कमांडेट- असिस्‍टेंट कमांडेंट को लेवल 10 के तहत 56,100 रुपये का बेसिक पे मिलता है।

सब इंस्पेक्टर- सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये का पे स्केल मिलता है। इनका सालाना पैकेज करीब 6 से 7 लाख रुपये होता है। शुरुआत में इन्हें 54,000 रुपये से 60,000 रुपये की सैलरी मिलती है। 
कांस्टेबल- सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल को 21,700-69,100 रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलती है। इनकी इन हैंड सैलरी 25000-30,000 रुपये के करीब होती है। 

क्या है सीआईएसएफ (CISF Kya Hai) 

CISF का फुलफॉर्म है, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) जिसकी मुख्य जिम्मेदारी होती है सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों की रक्षा करना। इसका गठन 1969 में किया गया था। हाल ही में संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी CISF को दी गई है, जोकि इससे पहले CRPF के जवानों के पास थी। 
यह भी पढ़ें
 

Priyanka Kamble Success Story: कचरा बीनने का काम और बच्चों की जिम्मेदारी, लोग देते थे ‘अनपढ़’ का ताना, फिर ऐसे पास की 10वीं कक्षा की परीक्षा

किन जगहों पर सीआईएसएफ देते हैं ड्यूटी (CISF Duty Place) 

सीआईएसएफ के पास अभी परमाणु प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष प्रतिष्ठान, एयरपोर्ट, बंदरगाह और बिजली संयंत्र, मेट्रो समेत देश के कई अन्य सरकारी भवनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। 

सीआईएसएफ जवानों की सैलरी (CISF Salary)

सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के लिए तयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 मिलता है, जिसके तहत पे स्केल 25,500 रुपये से 81,100 रुपये मंथली तक सैलरी मिलती है। सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट को पे लेवल 10 के तहत सैलरी मिलती है। इनकी बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है। वहीं सब इंस्पेक्टरको बेसिक सैलरी के तौर पर 35,400 रुपये प्रति महीने मिलते हैं। 

Hindi News / Education News / CRPF VS CISF: CRPF और CISF में क्या है अंतर? सैलरी और जिम्मेदारी दोनों है अलग

ट्रेंडिंग वीडियो