शिक्षा

Salary Of MP: राज्यसभा सांसद या लोकसभा सांसद, किसे मिलती है ज्यादा सुविधाएं और सैलरी? डिटेल में जानिये

Rajya Sabha vs Lok Sabha: सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो सांसदों को हर साल फोन और इंटरनेट के लिए भत्ता मिलता है। साथ ही...

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
Salary Of MP(AI Image-Gemini)

Salary Of MP: देश में दो सदन है. एक लोकसभा और दूसरा राज्यसभा। लोकसभा को निचला सदन और राज्यसभा को ऊपरी सदन कहते हैं। लोकसभा में सांसदों का चुनाव सीधे जनता के हाथ में होता है जबकि राज्यसभा में सांसदों को नॉमिनेट करके चुना जाता है। लोकसभा में सांसदों की संख्या 545 है। वहीं राज्यसभा की बात करें तो यहां में सांसदों की संख्या 245 है। दोनों सदनों के सांसदों को सैलरी के साथ ढ़ेर सारी सुविधाएं दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैलरी किसे ज्यादा मिलती है, राज्यसभा सांसद या लोकसभा सांसद?

Salary Of MP: सांसदों को सैलरी कितनी मिलती है?


सांसदों को मिलने वाली सैलरी की बात करें तो राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को हर महीने 1 लाख 24 हजार रूपये सैलरी के रूप मेरिन मिलती है। इसी साल सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई है। पहले सांसदों की सैलरी 1 लाख थी जिसे बढ़ाकर 1 लाख 24 हजार कर दिया गया। वहीं, सांसदों को दैनिक भत्ता भी दिया जाता है। दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो गया है।

Rajya Sabha vs Lok Sabha: क्या सुविधाएं मिलती है?


सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो सांसदों को हर साल फोन और इंटरनेट के लिए भत्ता मिलता है।साथ ही घर, गाड़ी घर में काम करने के लिए हेल्पर अदि दिए जाते हैं। उन्हें हर साल 50 हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है। साथ ही 4 हजार किलोलीटर पानी भी मुफ्त मिलता है। इसके साथ ही सांसद और उनके परिवार को एक साल में 34 फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने की सुविधा मिलती है। रेलवे में भी सफर करने की सुविधा होती है। सांसद निजी तौर पर फर्स्ट क्लास में ट्रेन से सफर कर सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर