Sarkari Naukri 2024 Vacancy : इस भर्ती के माध्यम से कुल 18 पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें प्रोसेस सर्वर (Process Server) के 03 और चपरासी (Peon) के पद पर 13 शामिल है। इस भर्ती में...
Sarkari Naukri 2024 Vacancy : अगर किसी युवा के पास 8वीं और 10वीं पास की डिग्री हैं और वो सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो उनके लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी जिला कोर्ट में नई भर्तियां आई हैं। इस भर्ती के माध्यम से प्रोसेस सर्वर और चपरासी (Peon) पद के लिए भर्ती की जानी है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rewari.dcourts.gov.in पर जाकर आवेदन संबंधी जानकारी ले सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 नवंबर तय की गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 18 पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें प्रोसेस सर्वर (Process Server) के 03 और चपरासी (Peon) के पद पर 13 शामिल है। इस भर्ती में प्रोसेस सर्वर के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही हिंदी या पंजाबी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए। इसके अलावा चपरासी के पद के लिए आठवीं कक्षा पास होना चाहिए और इस पद के लिए भी हिन्दी और पंजाबी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। इस पद के लिए इस नोटिफिकेशन के माध्यम से और जानकारी ली जा सकती है। Sarkari Naukri 2024 Vacancy
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में किए जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जिला कोर्ट को भेजना होगा। उम्मीदवार को यह ध्यान रखना होगा कि अंतिम तिथि के बाद पहुंचे आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार को आवेदन कुछ समय पहले ही भेज देना चाहिए। दोनों पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख निर्धारित किए गए हैं। उसी तारीख पर इंटरव्यू लिए जाएंगे। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।