SBI Clerk Admit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही क्लर्क (Junior Associate) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक sbi.co.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
SBI Clerk Admit Card Release Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SBI क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। ये परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएंगी। ऐसे में परीक्षा के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज, एडमिट कार्ड, दोनों परीक्षाओं में एक वैध आईडी प्रूफ के तौर पर ले जाना होगा। SBI JA एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है , वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन करके अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे । लॉग इन करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड सहित जनकारी भरनी होगी।
अपने भर्ती नोटिस में, एसबीआई ने पहले पुष्टि की थी कि प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित है। भर्ती प्रक्रिया में एक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य परीक्षा और चुनी गई स्थानीय भाषा में एक परीक्षा शामिल है।