शिक्षा

SBI PO Exam Date: एसबीआई की PO परीक्षा पोस्टपोन, मार्च में इस तारीख को होंगे एग्जाम

SBI PO Exam 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है। अब एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

2 min read
Feb 19, 2025

SBI PO Exam 2025: एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है। अब एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 8,16 और 24 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक की जा सकती है।

इस तारीख को होने वाली थी परीक्षा 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा 8 और 15 मार्च को होने वाली थी। लेकिन इसके समय में संशोधन किया गया है। नई तारीख के अनुसार, परीक्षा 8,16 और 24 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। 

एसबीआई पीओ परीक्षा पैटर्न (SBI PO Exam Pattern) 

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र (SBI PO Question Paper) तीन खंड में होंगे- अंग्रेजी भाषा, क्वाटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबलिटी। 

अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें उन्हें 100 अंकों के 100 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है यानी यदि उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर चिह्नित नहीं किया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं होगा।

एसबीआई परीक्षा का शेड्यूल कैसे देखें (SBI PO Prelims Exam Schedule 2025 How To Download) 

-एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

-होमपेज पर ‘Career’ के ऑप्शन पर क्लिक करें

-एक नया पेज खुलेगा यहां SBI PO लिंक पर क्लिक करें

-एग्जाम पोस्टपोन होने का नोटिस दिखेगा

-इसे देखें और डाउनलोड कर लें

कब जारी होंगे पीओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SBI PO Exam Admit Card) 

एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, परीक्षा के 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एसबीआई पीओ रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर से 19 जनवरी 2025 के बीच किया गया था। हालांकि, इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 600 पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर