
CBSE Board Exams 2025 FAQs: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा को मिलाकर करीब 42 लाख छात्र-छात्राएं इस बार बोर्ड एग्जाम्स में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। सीबीएसई ने खुद छात्रों के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और आपके मन में ये सवाल हैं तो यहां आपके सभी सवालों (CBSE FAQs) के जवाब मिलेंगे।
सीबीएसई द्वारा अगर किसी छात्र को ग्रेड E दिया जाता है तो वो छात्र फेल हो गया है। ऐसे छात्रों को इसी कक्षा में रखा जाता है और दोबारा परीक्षा देनी होती है। कुल मिलाकर ऐसे छात्रों को रिपीटर की श्रेणी में रखा जाता है।
-घर से ऐसे समय में निकले की आप रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंच सकें
-एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें
-ड्रेस कोड का पालन करें
-प्रतिबंधित चीजें परीक्षा केंद्र पर न ले जाएं
यह भी पढ़ें- ये 5 IIT हैं JEE Toppers की पहली पसंद
इस सवाल के जवाब में सीबीएसईने कहा कि आमतौर पर हर साल प्रश्न पत्रों का स्तर एक जैसा ही होता है। लेकिन फिर भी पेपर्स की कठिनाई का स्तर CBSE के उन सैंपल पेपर से लगाया जा सकता है जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में सभी विषयों के लिए जारी करता है। सीबीएसई ने कहा कि इन सैंपल पेपर्स से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए योजना बना सकते हैं।
यदि आपने सही दिशा में आंसर को ले जाने की कोशिश की है। लेकिन याद न होने या समय की कमी या किसी कारणवश पूरा आंसर नहीं लिख पाए हों तो भी आपको आधे अंक तो मिलेंगे। लेकिन ध्यान रहे कि आंसर सही होने चाहिए। सीबीएसई केवल प्रासंगिक उत्तर देने पर ही अंक देता है। सीबीएसई आंसर के मूल्यांकन के लिए एक SOPs फॉलो करता है। कॉपी जांचने वाले सभी शिक्षक इस SOPs का कड़ाई से मूल्यांकन करते हैं। यही नहीं इसके लिए मूल्यांकन टीम को ट्रेनिंग भी दी जाती है।
इस सवाल पर सीबीएसई ने किया कि सभी छात्र के लिए एक जैसा रूटीन नहीं हो सकता है। किसी छात्र ने अगर समय पर अपना रिवीजन कार्य पूरा कर लिया है तो वो कम समय भी दे सकता है। लेकिन वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी तैयारी अभी अधूरी रह गई है, उन्हें अधिक समय देने की जरूरत है। तैयारी के घंटे इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि आप कक्षा में कितना और कितने दिन सक्रिय थे। अगर छात्र कक्षाओं में नियमित नहीं रहे हैं, तो तैयारी में ज्यादा समय देने की जरूरत होगी।
Published on:
18 Feb 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
