7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसा है इस बार का CBSE का पेपर…टफ या आसान? खुद बोर्ड ने दिया जवाब, देखें यहां

CBSE Board Exams 2025 FAQs: बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। सीबीएसई ने खुद छात्रों के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और आपके मन में ये सवाल हैं तो यहां आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। 

2 min read
Google source verification
CBSE Board Exams 2025

CBSE Board Exams 2025 FAQs: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा को मिलाकर करीब 42 लाख छात्र-छात्राएं इस बार बोर्ड एग्जाम्स में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। सीबीएसई ने खुद छात्रों के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और आपके मन में ये सवाल हैं तो यहां आपके सभी सवालों (CBSE FAQs) के जवाब मिलेंगे।

सीबीएसई में कौन सा ग्रेड मिलने पर फेल माना जाएगा 

सीबीएसई द्वारा अगर किसी छात्र को ग्रेड E दिया जाता है तो वो छात्र फेल हो गया है। ऐसे छात्रों को इसी कक्षा में रखा जाता है और दोबारा परीक्षा देनी होती है। कुल मिलाकर ऐसे छात्रों को रिपीटर की श्रेणी में रखा जाता है। 

यह भी पढ़ें- IIT से पढ़े हैं देश के नए CEC, जानिए Gyanesh Kumar से जुड़ी ये 5 खास बात

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए? 

-घर से ऐसे समय में निकले की आप रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंच सकें

-एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें

-ड्रेस कोड का पालन करें

-प्रतिबंधित चीजें परीक्षा केंद्र पर न ले जाएं

यह भी पढ़ें- ये 5 IIT हैं JEE Toppers की पहली पसंद

कैसे रहेंगे इस साल के सभी पेपर…टफ या आसान?

इस सवाल के जवाब में सीबीएसईने कहा कि आमतौर पर हर साल प्रश्न पत्रों का स्तर एक जैसा ही होता है। लेकिन फिर भी पेपर्स की कठिनाई का स्तर CBSE के उन सैंपल पेपर से लगाया जा सकता है जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में सभी विषयों के लिए जारी करता है। सीबीएसई ने कहा कि इन सैंपल पेपर्स से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए योजना बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बेटे की पढ़ाई के लिए मां ने छोड़ी नौकरी, प्रथम रैंक हासिल करके बेटा बन गया JEE टॉपर

क्या सिर्फ प्रश्नों के उत्तर अटेंप्ट करने के भी मिलते हैं मार्क्स

यदि आपने सही दिशा में आंसर को ले जाने की कोशिश की है। लेकिन याद न होने या समय की कमी या किसी कारणवश पूरा आंसर नहीं लिख पाए हों तो भी आपको आधे अंक तो मिलेंगे। लेकिन ध्यान रहे कि आंसर सही होने चाहिए। सीबीएसई केवल प्रासंगिक उत्तर देने पर ही अंक देता है। सीबीएसई आंसर के मूल्यांकन के लिए एक SOPs फॉलो करता है। कॉपी जांचने वाले सभी शिक्षक इस SOPs का कड़ाई से मूल्यांकन करते हैं। यही नहीं इसके लिए मूल्यांकन टीम को ट्रेनिंग भी दी जाती है। 

यह भी पढ़ें- डेंटल कोर्स करना है तो 18 फरवरी से करें आवेदन, इस तारीख को होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए? 

इस सवाल पर सीबीएसई ने किया कि सभी छात्र के लिए एक जैसा रूटीन नहीं हो सकता है। किसी छात्र ने अगर समय पर अपना रिवीजन कार्य पूरा कर लिया है तो वो कम समय भी दे सकता है। लेकिन वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी तैयारी अभी अधूरी रह गई है, उन्हें अधिक समय देने की जरूरत है। तैयारी के घंटे इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि आप कक्षा में कितना और कितने दिन सक्रिय थे। अगर छात्र कक्षाओं में नियमित नहीं रहे हैं, तो तैयारी में ज्यादा समय देने की जरूरत होगी।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग