शिक्षा

SBI PO Prelims Result 2025: जानें कब आएगा एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, ऐसे आसानी से देख पाएंगे अपना स्कोर

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 4 और 5 अगस्त 2025 को देशभर के कई सेंटरों पर आयोजित की गई थी। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। जानें कब आएगा परिणाम और कैसे कर पाएंगे चेक?

less than 1 minute read
Aug 24, 2025
SBI PO Prelims Result 2025 (Image: Freepik)

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती का परिणाम घोषित करने वाला है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें

RRB Recruitment 2025: रेलवे में 368 सेक्शन कंट्रोलर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से कर पाएंगे आवेदन

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 541 पदों को भरा जाएगा।

  • 203 पद सामान्य वर्ग (General)
  • 135 पद ओबीसी (OBC)
  • 50 पद ईडब्ल्यूएस (EWS)
  • 37 पद एससी (SC)
  • 75 पद एसटी (ST) के लिए आरक्षित हैं।

इनमें से 500 पद रेगुलर हैं जबकि 41 पद बैकलॉग कैटेगरी के लिए रखे गए हैं। चयन प्रक्रिया तीन चरणों; प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू में होगी।

रिजल्ट कब जारी होगा?

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 4 और 5 अगस्त 2025 को देशभर के कई सेंटरों पर आयोजित की गई थी। उम्मीद है कि रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मेन्स परीक्षा की संभावित तारीख 13 सितंबर 2025 है। ऐसे में रिजल्ट जल्द घोषित किया जाना लगभग तय है।

ऐसे चेक कर पाएंगे SBI PO Prelims Result 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां Recruitment Result लिंक पर जाएं।
  • जब SBI PO Prelims Result 2025 लिंक एक्टिव होगा, उस पर क्लिक करें।
  • लॉगिन के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को सलाह है कि sbi.co.in पर समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।

ये भी पढ़ें

एमसीसी ने राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, 29 अगस्त से ऐसे करें आवेदन

Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर