9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमसीसी ने राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, 29 अगस्त से ऐसे करें आवेदन

MCC NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है। देखें कैसे कर सकते हैं आवेदन।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 23, 2025

MCC NEET UG Counselling 2025

MCC NEET UG Counselling 2025

MCC NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 के राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2025 से अपने आवेदन MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जमा कर सकते हैं। MCC ने बताया कि राउंड 2 का संशोधित शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की तारीख

MCC ने नोटिस में कहा है कि नई MBBS सीटों को राउंड 2 में शामिल करने के लिए राउंड 2 की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू की जा रही है। पहले यह पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली थी और अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 तय थी। इस बदलाव का कारण नए सीट आवंटन को राउंड 2 में शामिल करना बताया गया है।

पिछले राउंड का अपडेट

इस संशोधन से पहले MCC ने नीट यूजी राउंड 1 का फाइनल सीट एलॉटमेंट परिणाम 13 अगस्त 2025 को जारी किया था। अब राउंड 2 के लिए नए उम्मीदवार और पहले से पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

राउंड 2 के लिए ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार राउंड 2 के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

  • MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर NEET UG Counselling Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट करें।
  • लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें ताकि राउंड 2 की पंजीकरण प्रक्रिया और संशोधित शेड्यूल की जानकारी समय पर मिल सके।