School Holiday: देश के कई राज्यों में आज यानी कि 12 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कई जगहों पर 13 दिसंबर को भी स्कूल बंद किए जाएंगे।
School Holiday Today: भारत में कहीं शीतलहर तो कई बारिश का मौसम है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कारणों से स्कूल बंद हैं। देश के कई राज्यों में आज यानी कि 12 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कई जगहों पर 13 दिसंबर को भी स्कूल बंद किए जाएंगे। दक्षिण राज्यों के कुछ जिलों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में कई जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है तो कुछ जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
बीते कुछ समय से तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट (Tamil Nadu Weather Alert) के अनुसार, स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पारा में गिरावट आने के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है ताकि बच्चों को ठंड में परेशानी न झेलनी पड़े। ऐसे में आइए जानते हैं आज यानी कि 13 दिसंबर 2024 को कहां-कहां स्कूल बंद हैं।
दिल्ली (Delhi School Closed) के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में आज इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इन स्कूलों के नाम हैं-
मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूल के समय को बदल दिया गया है। मध्य प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय प्राथमिक ओर माध्यमिक विद्यालय की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी। रीवा, इंदौर और भोपाल, मंदसौर, सीधी, शाजापुर आदि जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में कल यानी कि 14 दिसंबर 2024 को दूसरे शनिवार को लेकर स्कूल बंद रह सकते हैं। सेकंड सैटरडे के कारण कल कई राज्यों में स्कूल बंद रह सकते हैं।