अमरीकी संगठन वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में जहां छात्र औसतन प्रतिदिन 4.5 से 10 घंटे स्कूल में बिताते हैं।
School Students: दुनिया भर में दक्षिण एशियाई देशों के बच्चे स्कूलों में सबसे ज्यादा घंटे पढ़ाई कर रहे हैं। गौर करने की बात यह है कि इस सूची में भारत के छात्र सबसे आगे नहीं हैं। अमरीकी संगठन वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में जहां छात्र औसतन प्रतिदिन 4.5 से 10 घंटे स्कूल में बिताते हैं। इसमें थाईलैंड के बच्चे 9.5 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई के साथ इस चार्ट में सबसे ऊपर हैं, जबकि ब्राजील के बच्चे सबसे कम चार घंटे ही प्रतिदिन स्कूल में बिताते हैं। वहीं, अमरीका में स्कूली छात्र प्रतिदिन करीब 7 घंटे और जापान में छह घंटे स्कूलों में बिताते हैं। इस रिपोर्ट में भारत के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन, भारत की बात करें तो एसोचैम की 2012 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के एक महानगरीय शहर का छात्र स्कूल में 7-8 घंटे बिताते हैं। वहीं, कुछ छात्र तो प्रतिदिन 10 घंटे भी स्कूल में बिता रहे हैं।
यहां छात्रों पर अच्छे अंक प्राप्त करने पर काफी जोर रहता है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने अपने अध्ययन में कहा है कि कई एशियाई देशों में कठोर परीक्षा प्रणालियां हैं जो छात्रों के लिए मुश्किल शैक्षणिक और कैरियर पथ तय कर देते हैं। जिससे अध्ययन पर ध्यान और अधिक केंद्रित हो जाता है।
विभिन्न एशियाई स्कूलों में उच्च शिक्षा के लिए प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं और प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए छात्र परीक्षा की तैयारी में घंटों समय लगाते हैं, ठीक उसी तरह जैसे भारत में छात्र कक्षा 9 या उससे पहले से ही जेईई और एनईईटी की तैयारी शुरू कर देते हैं।
एशिया में शिक्षा को अक्सर सफलता, स्थिरता और पारिवारिक सम्मान के मार्ग के रूप में देखा जाता है। कई एशियाई संस्कृतियों का मानना है कि शैक्षणिक उपलब्धि भविष्य को निर्धारित करती है।
साइंटिफिक कमेटी की सदस्य डॉ. स्वाति घाटे के अनुसार आज छात्र दो दशक पहले की तुलना में बहुत कठिन जीवन जी रहे हैं। स्कूल और कई कोचिंग कक्षाओं के बीच - चाहे वह पढ़ाई के लिए हो या कौशल निर्माण के लिए - उनके पास आराम करने और खाने के लिए भी पर्याप्त समय नहीं होता। आराम करने और खेलने के घंटे जैसे खत्म ही होते जा रहे हैं। माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ समय बिताना भी बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। बच्चों के लिए स्कूली घंटे 6 से अधिक नहीं होना चाहिए।