SSC latest notice: पहले यह नोटिफिकेशन 16 जून को जारी होने वाला था, लेकिन अब अभ्यर्थियों को नई तारीख का इंतजार करना होगा। आयोग जल्द ही अपडेटेड शेड्यूल साझा करेगा।
SSC latest notice: की ओर से अहम अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 16 जून 2025 को एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित नोटिफिकेशन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।आयोग ने कहा है कि यह निर्णय प्रशासनिक कारणों के चलते लिया गया है, और अब इस भर्ती से संबंधित नई नोटिफिकेशन की तिथि संबंधित विभागों से परामर्श के बाद तय की जाएगी।
गौरतलब है कि पहले यह नोटिफिकेशन 16 जून को जारी होने वाला था, लेकिन अब अभ्यर्थियों को नई तारीख का इंतजार करना होगा। आयोग जल्द ही अपडेटेड शेड्यूल साझा करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि ताजा जानकारी समय पर मिलती रहे।
वर्तमान में आयोग द्वारा कई अहम भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इनमें से चयन पोस्ट फेज-13, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’, संयुक्त हिंदी अनुवादक (JHT), और संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) गैर-तकनीकी और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 26 जून 2025 से शुरू होंगे। वहीं, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से प्रारंभ होने जा रही है।