SSC: आयोग ने यह भी बताया कि हर भर्ती परीक्षा के लिए अलग-अलग डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, रिक्तियों की संख्या और श्रेणीवार आरक्षण से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी।
SSC Exam Calendar: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने भर्ती वर्ष 2026–27 के लिए परीक्षा कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में आयोग की प्रमुख परीक्षाओं जैसे सीजीएल, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर, एमटीएस, स्टेनोग्राफर, सब-इंस्पेक्टर और जीडी कांस्टेबल के संभावित नोटिफिकेशन महीना, आवेदन की समय-सीमा और परीक्षा अवधि की रूपरेखा दी गई है। आयोग के मुताबिक अधिकांश भर्तियों की प्रक्रिया मार्च 2026 से शुरू होगी और अलग-अलग चरणों में 2027 तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर केवल टेंटेटिव है और प्रशासनिक या लॉजिस्टिक कारणों से इसमें बदलाव संभव है।
आयोग ने यह भी बताया कि हर भर्ती परीक्षा के लिए अलग-अलग डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, रिक्तियों की संख्या और श्रेणीवार आरक्षण से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी। इन परीक्षाओं में हर साल उत्तर प्रदेश के बाद बिहार से सबसे अधिक करीब आठ से दस लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं और लंबे समय से इसकी तैयारी करते हैं।
कैलेंडर के अनुसार सीजीएल और जूनियर इंजीनियर परीक्षाओं की नोटिफिकेशन मार्च में आने की संभावना है, आवेदन प्रक्रिया अप्रैल तक चलेगी और परीक्षाएं मई से जून के बीच कराई जा सकती हैं। सेलेक्शन पोस्ट फेज-14 की अधिसूचना भी मार्च में संभावित है, जबकि इसकी परीक्षा मई से जुलाई के बीच आयोजित होने की उम्मीद है। सीएचएसएल परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल में जारी हो सकता है, आवेदन मई में लिए जाएंगे और परीक्षा जुलाई से सितंबर के बीच कराई जा सकती है।
इसी तरह स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी और संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा का नोटिफिकेशन अप्रैल में संभावित है, जबकि परीक्षा अगस्त से सितंबर के बीच हो सकती है। जेएसए, एलडीसी ग्रेड एलडीसीई और एसएसए से जुड़ी भर्तियों का नोटिफिकेशन मार्च में आने की उम्मीद है, आवेदन अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे और परीक्षा मई में कराई जा सकती है।