आज 27 फरवरी 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसे देखा जा सकता है।
SSC से जुड़ा अहम अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 27 फरवरी 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। अब आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के अंक अपलोड कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे, वे अपने यूजरनेम और पासवर्ड (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) के जरिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करके रिजल्ट/मार्क्स टैब से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। यह सुविधा 27 फरवरी 2025 (शाम 06:00 बजे) से 13 मार्च 2025 (शाम 06:00 बजे) तक रहेगी।
SSC ने अपने नोटिस में बताया है कि "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम 13 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था। अब आयोग ने उन सभी अभ्यर्थियों के अंतिम अंक जारी किए हैं, जिन्होंने PST/PET और DV/DME/RME प्रक्रिया में भाग लिया था।"
स्कोरकार्ड के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यूजरनेम और पासवर्ड (पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करें।
रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
अपने अंक ध्यान से चेक करें।
डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट निकाल लें।
यह ध्यान रखें कि स्कोरकार्ड 13 मार्च 2025 के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रहेगा। जो अभ्यर्थी स्कोरकार्ड देखना चाहते हैं, उन्हें समय सीमा के भीतर इसे डाउनलोड कर लेना चाहिए।