शिक्षा

SSC GD Result 2025: मई के अंत तक जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट? ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम

SSC GD Result PDF में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स भी दिए जाएंगे। ये कट-ऑफ राज्य और आरक्षण श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होंगे।

2 min read
May 26, 2025
Student(Photo Credit-Freepik)

SSC GD Constable result 2025 kab aayega: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी के बीच किया था। अब ताजा जानकारी यह है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। आयोग द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी किए जाने की संभावना है। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।

SSC GD Constable result 2025 kab aayega: कब जारी होगा रिजल्ट


हालांकि आयोग ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। मई के अंत तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि आयोग ने इस भर्ती अभियान के तहत रिक्त पदों की संख्या को संशोधित करते हुए अब इसे 53,690 कर दिया है। यह भर्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), असम राइफल्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और विशेष सुरक्षा बल (SSF) जैसी अर्धसैनिक इकाइयों में कांस्टेबल पदों के लिए की जाएंगी।

SSC GD Constable Result 2025: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर 'Results' सेक्शन में जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "GD Constable Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रिजल्ट की "PDF फाइल" ओपन करें।
PDF में अपना रोल नंबर या नाम Ctrl+F की मदद से खोजें।

SSC GD Result 2025: रोल नंबर और कट-ऑफ किए जाएंगे जारी


रिजल्ट PDF में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स भी दिए जाएंगे। ये कट-ऑफ राज्य और आरक्षण श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अगली चरण की प्रक्रिया, "फिजिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा" के लिए बुलाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर