DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ खास यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए मॉपअप राउंड 27 सितंबर को शुरू किया गया था। वहीं आज इसके लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन है।
DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ खास यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए मॉपअप राउंड 27 सितंबर को शुरू किया गया था। वहीं आज इसके लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन है। इस मॉपअप राउंड में मैरिट के आधार पर दाखिला मिलता है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें अब तक सीट अलॉट नहीं की गई है, वे मॉपअप राउंड के जरिए खाली सीटों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिल पा रहा है, वे मॉपअप राउंड के जरिए दाखिला पा सकते हैं। अप्लाई करने के लिए ugadmission.uod.ac.in/mopup/index.php वेबसाइट पर जाएं। बता दें, आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू है और आज रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन है।
डीयू मॉपअप राउंड (DU Admission Mop Up Round) के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 250 रुपये है। वहीं एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने CSAS पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस देने की जरूरत नहीं है।