शिक्षा

Top Medical College: डॉक्टर बनने का है सपना तो चुनें ये कॉलेज, NIRF ने रैंकिंग में दिया 94.46 प्रतिशत स्कोर

Top Medical College As Per NIRF Ranking 2024: टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में नंबर एक पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली है। एम्स दिल्ली का स्कोर 94.46 प्रतिशत है।

2 min read

Top Medical College As Per NIRF Ranking 2024: नीट को लेकर काउंसलिंग(NEET UG Counselling) शुरू हो चुकी है। वहीं इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने सभी कॉलेज व विश्वविद्यालय के लिए NIRF रैंकिंग जारी की है, जिसमें ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास ने टॉप स्थान हासिल किया है। इस बार NIRF रैंकिंग के लिए 10 हजार से अधिक संस्थानों ने आवेदन किए थे। वहीं इस वर्ष तीन नई कैटेगरी जोड़ी गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज को लेकर भी लिस्ट जारी की गई है। यदि आप भी MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि भारत में कौन सा मेडिकल कॉलेज टॉप (Top Medical College) पर है।

ये हैं तीन बेस्ट कॉलेज (Medical College)

टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में नंबर एक पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली है। एम्स दिल्ली का स्कोर 94.46 प्रतिशत है। वहीं दूसरे स्थान पर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ है। इस कॉलेज का स्कोर 80.83 प्रतिशत है जबकि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर 75.11 प्रतिशत के साथ रहा। 

ये हैं टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Medical College)

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बेंगलुरु
  • जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल अस्पताल​, चेन्नई
  • डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ​, पुणे 
  • सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज​, चेन्नई
  • श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ऋषिकेश
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भुवनेश्वर

ये हैं टॉप डेंटल कॉलेज 

  • सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
  • मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे
  • ए.बी. शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलुरु
  • एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • शिक्षा 'ओ' अनुसंधान, भुवनेश्वर
  • श्री रामचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (एसआरआईएचईआर), चेन्नई
Published on:
14 Aug 2024 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर