
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज से नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए आयोजित होगी। ऐसे छात्र जिनका नीट यूजी परीक्षा में चयन हो गया है, वे इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हुए हैं। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है। MCC ने सभी कैंडिडेट्स से आग्रह किया है कि वे समय सीमा के भीतर ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें।
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हुए हैं। 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है। फीस का पेमेंट भी इसी दिन तक दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है। 16 से 20 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स च्वॉइस लॉकिंग कर सकते हैं। वहीं 21 और 22 अगस्त को सीट एलॉटमेंट का प्रोसेस होगा। 24 से 29 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग करनी होगी। डाटा वेरिफिकेशन 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा।
Updated on:
14 Aug 2024 11:15 am
Published on:
14 Aug 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
