शिक्षा

NITs placement 2025: प्लेसमेंट रिकॉर्ड में IITs को टक्कर दे रहे हैं ये NITs, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top NITs placement 2025: IITs को देश के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में गिना जाता है, लेकिन अब कुछ National Institutes of Technology (NITs) प्लेसमेंट के मामले में IITs को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Sep 13, 2025
प्लेसमेंट के मामले में बेस्ट हैं ये NIT। (Image Source: Gemini AI)

NIT vs IIT Highest Placement: अगर आप भी कंप्यूटर साइंस ब्रांच (CS Branch) से BTech करने की सोच रहे हैं और इसके साथ ही आप शानदार प्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं तो ये टॉप 5 NITs आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

MPPSC Topper 2025: सरकारी अधिकारी रहते हुए MPPSC में फिर मारी बाजी! जानें कौंन हैं देवाशुं शिवहरे, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

एनआईटी वारंगल (NIT Warangal)

टॉप पैकेज: 88 LPA
प्रमुख कंपनियां: Amazon AWS, Microsoft, Oracle, VMware आदि

एनआईटी राउरकेला (NIT Rourkela)

टॉप पैकेज: 83.6 LPA
प्रमुख कंपनियां: Amazon, Accenture, IBM, Goldman Sachs

एनआईटी जमशेदपुर (NIT Jamshedpur)

टॉप पैकेज: 82 LPA

एनआईटी इलाहाबाद (NIT Allahabad)

  • टॉप पैकेज: 71.14 LPA
  • प्रमुख कंपनियां: PSIT, HUL, Citrix, Wipro, Texas Instruments आदि

एनआईटी कुरूक्षेत्र (NIT Kurukshetra)

  • प्रमुख कंपनियां (CSE): 61 LPA
  • एवरेज: 19.7LPA

कैसे बढ़ रहा है NITs का प्लेसमेंट प्रदर्शन? (How is Placement Performance of NITs Increasing)

  • इंडस्ट्री ओरिएंटेड करिकुलम
  • बेहतर स्टार्टअप एक्सपोजर और इंटर्नशिप
  • IITs के बाहर टैलेंट की खोज में कंपनियों का इंटरेस्ट
  • स्थिरता और स्किल्ड ग्रेजुएट्स की सुविधा

ये भी पढ़ें

CBSE बोर्ड नहीं, इस राज्य का बोर्ड है 100 साल से भी अधिक पुराना

Also Read
View All

अगली खबर