UGC New Rules For Colleges And University: यूजीसी ने सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को UPI पेमेंंट लागू करने का निर्देश दिया है। यहां देखें पूरी खबर-
UGC New Rules For Colleges And University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को एक नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और UPI QR भुगतान सुविधाओं को लागू करने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले के पीछे दो बड़े उद्देश्य हैं, एक तो सरकार की डिजिटल सशक्त समाज को बढ़ावा देना और दूसरा छात्रों को सुविधा प्रदान करना।
उच्च शिक्षण में UPI के बढ़ते उपयोग को देखते हुए शैक्षणिक सेवाओं में लेनदेन की सीमा बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। नियमों के इस बदलाव से छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों दोनों को सहायता मिलेगी। वहीं अब सभी शिक्षण संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर कैशलेस पेमेंट मोड यानी कि यूपीआई को एक्टिव करें।
इससे पहले यूजीसी ने यूजी और पीजी छात्रों के लिए कई बदलाव को साझा किया है। नए नियम के तहत मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम को सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बढ़ावा मिलेगा। ये बदलाव नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत शिक्षा को लचीला और छात्रों के अनुकूल बनाने के लिए किया गया है। मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम समझने के लिए यहां क्लिक करें-यूजी और पीजी के लिए UGC के नए नियम, अब Multiple एंट्री और एग्जिट का सिस्टम होगा लागू, देखें अन्य बदलाव
साथ ही यूजीसी ने क्रेडिट सिस्टम भी लागू किया है। अध्ययन किए गए प्रत्येक विषय के लिए क्रेडिट दिए जाएंगे। वहीं सिक्ल बेस्ड एजुकेशन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ छात्रों को साल में दो बार प्रवेश की छूट दी जाएगी। बता दें, यूजीसी ने ये सभी बदलाव नई शिक्षा नीति (NEP 2020) की नीतियों को ध्यान में रखते हुए किया है।