UPSC NDA Exam: आज सीडीएस I और NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। यूपीएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
UPSC NDA Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 1 2025) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (NDA, NA 1 2025) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक कैंडिडेट्स आज यानी कि 31 दिसंबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर लें।
यूपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा के लिए कुछ समय पहले नोटिस जारी किया था। यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का प्रवेश पात्रता को पूरा करना जरूरी है। वहीं कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड दिए जाने का ये मतबल होगा कि आयोग द्वारा कैंडिडेट्स को अंतिम मंजूरी दे दी गई है। वहीं इंटरव्यू में सेलेक्शन होने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा।