शिक्षा

Power Couple: कौन हैं ये IAS कपल वेणु और शारदा? पति होंगे रिटायर तो पत्नी को मिलेगी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

IAS Power Couple: अगले कुछ दिनों में वेणु और शारदा ब्यूरोक्रेसी के पावर कपल का अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। 31 अगस्त को केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु सेवानिवृत्त होंगे, जिसके बाद इस पद पर उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन को नियुक्त किया जाएगा। 

2 min read

IAS Power Couple: केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु और उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन इन दिनों खबरों में हैं। ऐसे तो कई अधिकारी कपल हैं जो अपने प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन वेणु और शारदा किसी खास वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, अगले कुछ दिनों में वेणु और शारदा ब्यूरोक्रेसी के पावर कपल का अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। 31 अगस्त को केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु सेवानिवृत्त होंगे, जिसके बाद इस पद पर उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन को नियुक्त किया जाएगा।

केरल की नौकरशाही में पहली बार यह है जब एक आईएएस कपल बिना किसी गैप के लगातार मुख्य सचिव बनने जा रहा है। केरल के पावर कपल शारदा मुरलीधरन और डॉ. वी वेणु की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इस जोड़ी के बारे में और इन्होंने कहां से पढ़ाई की है। 

डॉ. वेणु ने किया है एमबीबीएस (IAS Power Couple)

डॉ. वेणु 1990 बैच के IAS अफसर हैं। आईएएस डॉ. वी वेणु कोझिकोड के रहने वाले हैं। उनकी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय कोझिकोड से हुई है। स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की। उनकी पहली पोस्टिंग त्रिशूर जिला के जिला कलेक्टर (IAS V Venu Posting) के तौर पर हुई थी। 

शारदा मुरलीधरन केंद्र सरकार के साथ भी कर चुकी हैं काम (IAS Power Couple)

शारदा मुरलीधरन भी 1990 बैच की IAS हैं। उन्होंने 2006 से 2012 के दौरान छह साल तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कुदुंबश्री मिशन को लीड किया था। इसके अलावा वह महिला सशक्तीकरण से जुड़ी कई योजनाओं की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। इन दिनों वे लोकल सेल्फ डिपार्टमेंट (IAS Sarada Muraleedharan Posting) में अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। बता दें,  मुरलीधरन केंद्र सरकार के तहत कई महत्वपूर्ण मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं।  

Also Read
View All

अगली खबर