शिक्षा

युवाओं के बीच डिमांड में है ये सरकारी नौकरी, मिलती है एक लाख की सैलरी, आप भी देखें 

SSC CGL 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू हो चुका है। परीक्षा 26 सितंबर तक चेलगी।

2 min read

SSC CGL 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा टियर 1 शुरू हो चुकी है। ऐसे में लोगों के मन में एसएससी सीजीएल को लेकर कई सवाल आते हैं। ये परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होता है, कितनी सैलरी मिलती है और इन नौकरियों में ऐसा क्या और है जो युवाओं को आकर्षित करता है। आइए, जानते हैं-

कब से कब तक है परीक्षा (SSC CGL Exam) 

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू हो चुका है। परीक्षा 26 सितंबर तक चेलगी। बता दें, ये टियर 1 की परीक्षा है और इसमें चुने गए अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा देंगे। 

किन पदों पर होती है नियुक्ति 

SSC CGL के जरिए अलग अलग पदों पर भर्ती होती है। इन पदों को ग्रुप बी और ग्रुप सी में बांटा गया है। ग्रुप बी के कुछ पद गैजेटेड होते हैं और कुछ नॉन-गैजेटेड जबकि ग्रुप सी के पद नॉन-गैजेटेड होते हैं। परीक्षा पास करने के बाद आपकी नियुक्ति नीचे बताए गए पदों पर हो सकती है-

  • विभिन्न मिनिस्ट्री और विभागों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)
  • इंडियन ऑडिट और एकाउंट्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO)
  • इसी विभाग में असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
  • सीबीडीटी (CBDT) में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) में इंस्पेक्टर
  • सेंट्रल इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI), नेशनल इनवेस्गेशन एजेंसी (NIA) में सब-इंस्पेक्टर
  • डायरेक्ट्रेट ऑफ इंफोर्समेंट में असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर (AEO)
  • आईबी (IB) में असिस्टेंट
  • CAG ऑफिस में डिवीजनल एकाउंटेंट, ऑडिटर और एकाउंटेंट
  • बहुत सी मिनिस्ट्री और विभागों में सीनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट/अपर डिवीजन क्लर्क

कितनी मिलती है सैलरी (SSC CGL Salary)

एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam) में चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी मिलती है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स ये परीक्षा देते हैं। सैलरी पद व योग्यता के मुताबिक अलग-अलग होती है। न्यूनतम 30 हजार से शुरू होकर अधिकतम 1 लाख तक की सैलरी होती है।

ग्रुप बी (गैजेटे और नॉन-गैजेटड पद)

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक
  • असिस्ट ऑडिट ऑफिसर - 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये 
  • असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर - 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये
  • इंस्पेक्टर इनकमटैक्स - 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक 
  • इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम - 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये

ग्रुप सी (नॉन गैजेटेड ऑफिसर)

  • सब इंस्पेक्टर, सीबीआई - 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक 
  • सब इंस्पेक्टर, एनआईए - 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक 
  • आईबी में असिस्टेंट - 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक 
  • असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर -35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक
  • डिवीजनल अकाउंटेंट - 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक
  • जूनियर स्टैस्टिकल ऑफिसर - 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक 
  • ऑडिटर - 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक 
  • अकाउटेंट - 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक
Also Read
View All

अगली खबर