11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU Admission: स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

BHU Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड की शुरुआत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
BHU Admission News

BHU Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटbhu.ac.in पर जाएं। जारी नोटिस के मुताबिक, स्पॉट राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर, 2024 है। वहीं इस राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट और फीस जमा करने की प्रक्रिया 12 से 14 सितंबर, 2024 तक चलेगी।

कौन कर सकता है आवेदन (BHU Admission) 

  • ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इससे पहले काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है
  • वे छात्र जिन्हें किसी भी राउंड में सीट आवंटित नहीं हुई है
  • ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें सीट आवंटित की गई पर फीस नहीं जमा कर सके
  • ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने फीस जमा की थी लेकिन वेरिफीकेशन के दौरान अपनी सीट कैंसिल कर दी या वापस ले ली।

ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अपनी सीट फ्लोटिंग कर दी है या फिर एडमिशन ले लिया है, वे स्पॉट राउंड में दाखिला नहीं ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- RSMSSB CET परीक्षा के लिए जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, 27 सितंबर से है एग्जाम

स्पॉट राउंड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
  • कैंडिडेट की फोटोग्राफ
  • कैंडिडेट के स्कैन किए हुए सिग्नेचर

आवेदन शुल्क 

बीएचयू के स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल, ओबीसी-एनसीएल और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये अप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये अप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।