मनोरंजन

Emily Willis: 2 महीने बाद कोमा से होश में आईं एडल्ट फिल्म स्टार एमिली विलिस, आया था हार्ट अटैक

Emily Willis: एडल्ट फिल्म स्टार एमिली विलिस दो महीनों के बाद वेजिटेटिव कोमा से बाहर आ रही हैं। ये जानकारी एमिली की फैमिली ने शेयर की है।

less than 1 minute read
Apr 16, 2024

Emily Willis News: एडल्ट फिल्म स्टार एमिली विलिस की हेल्थ अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। वो पिछले 2 महीनों से कोमा में थीं, लेकिन अब उन्हें होश आ रहा है। ये जानकारी खुद एमिली के परिवार ने शेयर की है।

एमिली विलिस के सौतेले पिता ने क्या कहा?

25 साल की एमिली विलिस के सौतेले पिता ने बताया, "एमिली को अब धीरे-धीरे होश आ रहा है। वो अपनी आंखों से कुछ-कुछ चीजों को ट्रैक कर सकती हैं। मुस्कुरा सकती हैं और बात करने के समय इमोशनल भी हो सकती हैं। लेकिन अभी वो पूरी तरह से ठीक नहीं है और फिलहाल चल-फिर भी नहीं सकती हैं।"

यह भी पढ़ें: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन, ऐसी हालत में मिली डेड बॉडी

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से लगातार आ रही बुरी खबरें

पिछले कुछ दिनों से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एडल्ट स्टार सोफिया का निधन हुआ था। सोफिया से पहले पिछले 3 महीनों में 3 और एडल्ट स्टार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस बीच एमिली के हार्ट अटैक की खबर सामने आई थी और वो कोमा में चली गई थी।

Updated on:
16 Apr 2024 09:00 am
Published on:
16 Apr 2024 08:59 am
Also Read
View All

अगली खबर