मनोरंजन

Ronit Roy: जानिए एक होटल के मैनेजमेंट ट्रेनी से सिक्योरिटी एंजेसी के कैसे बने मालिक

Ronit Roy Net Worth: रोनित रॉय समय काटने के लिए होटल में काम ज़रूर कर रहे थे, लेकिन उनकी आंखें लगातार एक्टर बनने का सपना देख रही थीं। साथ ही अब रोनित रॉय एक सिक्योरिटी एंजेसी के मालिक भी हैं।

2 min read
Ronit Roy Net Worth

मुंबई। छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले रोनित रॉय ने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। फ़िल्म हो या OTT प्लेटफ़ॉर्म, अभिनेता रोनित रॉय ने ख़ुद को हर जगह साबित ( Ronit Roy Net Worth ) किया है। यानी उन्हें जहां भी काम करने का मौक़ा मिला, उन्होंने दर्शकों को निराश नहीं किया। साथ ही इनका (security Agency) सिक्योरिटी बिजनेस भी है, जो कि बॉलीवुड सितारों और प्रोडक्शन हाउस को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराता है। रोनित आज भले ही सफल स्टारों में गिने जाते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं होता था।

बता दें कि रोनित का जन्म नागपुर में हुआ था, वो बिजनेसमैन ब्रोथीन्द्रनाथ और डॉली बोस रॉय के बड़े बेटे हैं, उनके छोटे भाई रोहित रॉय भी टीवी अभिनेता हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए और फिल्ममेकर सुभाष घई के घर पर रहने लगे। हालांकि, सुभाष घई ने उन्हें एक्टिंग से दूर को रहने को कहा था, ऐसे में रोनित ने छोटा मोटा काम करना शुरु कर दिया।

रोनित ने मुंबई के सी रॉक होटल में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में काम किया। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन खुद रोनित ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास महज 6 रुपये 20 पैसे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पेट भरने और अनुभव हासिल करने के लिए रोनित ने डिश वाशिंग और साफ-सफाई से लेकर टेबल पर सर्व करने और बार टेडिंग तक का काम किया, उस दौरान उन्हें 600 रुपये सैलरी मिलती थी।

रोनित काम से वक्त निकालकर मॉडलिग करते थे और यहीं से उन्हें एक्टिंग का रास्ता मिला, ऑडिशन दिया और डायरेक्टर दीपक बलराज ने फिल्म ''जान तेरे नाम'' का ऑफर दिया। 1999 में वो दिन आ ही गया, जब उनकी फ़िल्म 'जान तेरे नाम' रिलीज़ हुई। फ़िल्म सुपरहिट थी, लेकिन फिर भी रोनित रॉय वो स्टारडम न पा सके, जिसकी उन्हें ज़रूरत थी। सुपरहिट फ़िल्म देने के बाद भी रोनित रॉय को क़रीब 6 साल तक कोई काम नहीं मिला।

इसके बाद रोनित को बालाजी प्रोड्क्शन की तरफ से शो 'कमाल' में काम करने का मौका मिला। उसके बाद लेकिन उन्हें असली सफलता एकता कपूर के शो 'कसौटी ज़िंदगी की' से मिली, मिस्टर ऋषभ बजाज का किरदार आज भी लोगों को याद है। रोनित ने जब 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में मिहिर वीरानी के तौर पर पर्दे पर आए तो शायद उन्होंने ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि दर्शक उन्हें इतना पंसद करेंगे। इस किरदार ने उन्हें छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन बना दिया।

इसी बीच उन्होंने 2003 में Ace Security and Protection agency नाम से कंपनी बनाई और कई बड़े सितारों को सिक्योरिटी देने लगे। बता दें कि खुद रोनित करीब 2 साल तक आमिर को सुरक्षा दे चुके हैं। रोनित ने उनके ही को-स्टार रहे ऋतिक को 'कहो ना प्यार है' के रिलीज के बाद से उन्हें सिक्योरिटी दी थी। साथ ही उन्होंने अमिताभ को भी सुरक्षा दी है। इसके साथ ही रोनित रॉय की एंजेसी बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड के सितारों को भी सुरक्षा दे रही है।

Published on:
23 Jul 2021 07:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर