मनोरंजन

Latest OTT Release: इस दिन रिलीज होगी ‘अनदेखी-3’ वेब सीरीज, दिब्येंदु बनेंगे फिर से पुलिस ऑफिसर

Latest OTT Release: फेमस वेब सीरीज 'अनदेखी 3' का ट्रेलर आ चुका है। इसमें एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य एक पुलिस ऑफिसर के रोल में फिर से वापसी कर रहे हैं। जानिए कब और कहां रिलीज होगी ये फिल्म।

2 min read
Apr 20, 2024
‘अनदेखी-3’ वेब सीरीज

Latest OTT Release: फेमस वेब सीरीज 'अनदेखी 3' का ट्रेलर आ चुका है। इसमें एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य एक पुलिस ऑफिसर के रोल में फिर से वापसी कर रहे हैं। जानिए कब और कहां रिलीज होगी ये फिल्म।

'अनदेखी 3' की स्टारकास्ट

'अनदेखी 3' में हर्ष छाया, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सूर्या शर्मा, अंकुर राठी, ऐन जोया, आंचल सिंह, शिवांगी सिंह और वरुण बडोला के साथ कई अन्य कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं। 'अनदेखी 3' का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था, जिससे दर्शकों की उत्सुकता एक बार फिर बढ़ गई है।

वेब सीरीज 'पोचर' में नजर आने वाले एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य 'अनदेखी' के अपकमिंग सीजन 3 में बरुण घोष के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने पुलिस अधिकारियों का किरदार निभाने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और निस्वार्थता के गुणों ने उन्‍हें हमेशा आकर्षित किया है।


दिब्येंदु ने फिर से पहनी वर्दी

दिब्येंदु ने पहले 'जामताड़ा' में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। वह एक बार फिर से इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने को बताया, "मुझे यह स्वीकार करना होगा कि एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने में बहुत मजा आता है। मुझे उनकी वीरता, उनकी निःस्वार्थता ने आकर्षित किया है। यदि आप देखें तो दोनों शो ('जामताड़ा' और 'अनदेखी') में किरदारों का स्वरूप एकदम अलग है।''

उन्होंने कहा, ''जैसा कि हम बरुन की यात्रा के अगले अध्याय में उतर रहे हैं, मैं प्रशंसकों से वादा कर सकता हूं कि दांव पहले से कहीं अधिक ऊंचे हैं। दर्शकों द्वारा इसका आनंद लेने का अब और इंतजार नहीं किया जा सकता।''

‘अनदेखी 3' कब और कहां रिलीज होगी

आशीष आर शुक्ला द्वारा निर्देशित सीरीज 'अनदेखी 3' आने वाली 10 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। इसमें फिर से दर्शकों के सामने नए रहस्य उजागर होंगे और डीएसपी बरुण घोष को उन्हें सुलझाते हुए दिखाई देंगे।

Updated on:
20 Apr 2024 06:44 pm
Published on:
20 Apr 2024 06:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर