7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपम खेर ने स्कूली बच्चों के साथ शेयर किया वीडियो, बचपन याद कर हुए इमोशनल

Anupam Kher: बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन्हें शेयर करने के बाद वो भावुक हो गए।

2 min read
Google source verification
Anupam Kher

Anupam Kher

Anupam Kher: बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन्हें शेयर करने के बाद वो भावुक हो गए। 'कागज 2' में नजर आने वाले दिग्गज एक्‍टर अनुपम खेर ने उत्तराखंड के लैंसडाउन शहर में कुछ स्‍कूली बच्‍चों के साथ समय बिताया था।

अपनी कार में बच्चों को छोड़ा घर

इसके दो वीडियो उन्होंने ट्विटर यानी एक्स पर शेयर किए हैं। पहले वीडियो में उन्हें लैंसडाउन के बच्चों को अपनी कार में उनके स्कूल ले जाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में वह बच्‍चों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: काजोल ने शेयर की नीसा बेटी की अनदेखी तस्वीरें, डॉग के साथ दिया पोज, फोटो हो गई वायरल


बच्चों को पता था एक्टर का नाम


दूसरे वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) को एक अलग बच्चों के समूह के साथ देखा जा सकता है। जहां वह बच्चों से पूछते हैं कि क्या वह उन्हें पहचानते हैं। जिस पर एक बच्चा जवाब देता है कि अनुपम एक अच्छे आदमी हैं, जो बच्चों को खाना खिलाते हैं।

यह भी पढ़ें:Video: शूटिंग छोड़ वोट देने पहुंचे थे थलापति विजय, पुलिस को करना पड़ा रेस्क्यू

बताया जीवन का पाठ

एक्टर ने पोस्ट में लिखा, "जीवन का पाठ, सबसे अच्छा इनाम जो मुझे अब तक मिल सकता था, वह अंत में दूसरे वीडियो में पांच वर्षीय अभिषेक से था। इन दोनों वीडियो में मुझे शिमला में बिताए अपने बचपन की झलकियां देखने को मिली। मैं इन बच्चों से लैंसडाउन में मिलता था। मैं उन्हें स्कूल जाते देखता था।''

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

अनुपम खेर ने कहा कि बच्चों के साथ बातचीत करने से उन्हें आराम महसूस हुआ। ऐसी मासूमियत बड़े शहरों के बच्चों में कम देखने को मिलती है। उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी मैं उन्हें अपनी कार में स्कूल भी छोड़ देता था। कभी-कभी मैं उनके साथ बैठकर चाय और नाश्ता भी करता था। उनसे बात करने के बाद मुझे अच्छा और आराम महसूस होता था। भगवान इन बच्चों को हमेशा खुश रखें।''

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द अनुपम खेर ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आएंगे। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। इसी की शूटिंग के सिलसिले में एक्टर लैंसडाउन में डेरा जमाए हुए हैं।