
Nysa Unseen Pictures
Kajol Shares Daughter Nysa Unseen Pictures: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बेटी नीसा देवगन की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें अजय देवगन की बेटी का लुक देख लोग उन्हें बॉलीवुड की अगली स्टार बता रहे हैं।
काजोल (Kajol) की बेटी नीसा देवगन 21 साल की हो गई हैं। इस मौके पर काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी को शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। ये आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में नीसा डॉग के साथ पोज देते दिख रही हैं।
दीपिका पादुकोण और ईशा अंबानी में हुई सीक्रेट डील, प्रेग्नेंसी में भी करोड़ों रुपये छापेंगी एक्ट्रेस
एक फोटो में नीसा (Nysa) गोल्डन लहंगे में एकदम डॉल की तरह दिख रही हैं। इन्हें शेयर करते हुए काजोल ने लिखा- 21वां जन्मदिन मुबारक डार्लिंग, जीवन भर ऐसे ही हंसती-खिलखिलाती रहो यही दुआ है। साथ में काजोल ने बताया कि वो कैसे अपनी बेटी को हर रोज देखती हैं।
OTT Debut: संजय लीला भंसाली की भांजी, पहली फिल्म हुई फ्लॉप, 200 करोड़ के प्रोजेक्ट से होगी वापसी
दरअसल आखिरी तस्वीर में नीसा देवगन (Nysa Devgn) एक डॉगी को प्यार से देखती दिख रही हैं। काजोल ने भी यही बताया है कि वो भी अपनी बेटी हर रोज ऐसे ही प्यार से निहारती हैं। इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। नीसा को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही वो उन्हें बॉलीवुड की अगली स्टार भी बता रहे हैं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल बहुत जल्द ही मिस्ट्री-थ्रिलर मूवी दो पत्ती में दिखाई देंगी। इसमें उनकी को-स्टार होंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन।
Published on:
20 Apr 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
